Virat Kohli, India vs South Africa 2nd Test: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (3 जनवरी) से केपटाउन में खेला जाएगा. सीरीज में मेजबान अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है. उसने पहला मुकाबला पारी और 32 रनों के अंतर से जीता था.
ऐसे में भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट बेहद अहम है. यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वो सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहेगी. मगर दूसरे टेस्ट में विराट कोहली का एक खराब रिकॉर्ड भारतीय टीम की जीत में आड़े आ सकता है.
कोहली के इस रिकॉर्ड ने बढ़ाया सिरदर्द
यही वो रिकॉर्ड है, जिसने टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द भी बढ़ा दिया होगा. बता दें कि विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट यानी सेंचुरियन मैच की दोनों पारियों में 38 और 76 रनों की पारी खेली थी. यानी की कोहली अभी अच्छी लय में दिख रहे हैं. मगर एक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जा रहा है, जिसने टीम का सिरदर्द बढ़ाया है.
अफ्रीका के खिलाफ कोहली का ये रिकॉर्ड
दरअसल, कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब भी किसी साल का पहला टेस्ट मैच खेला है, तो उसमें उनका बल्ला एकदम खामोश ही रहा है. यही एक रिकॉर्ड है, जो उनके खिलाफ जा रहा है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 2 बार साल का पहला टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान 4 पारी में कोहली के बल्ले ने सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार किया.
खास बात ये है कि कोहली ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों टेस्ट केपटाउन में ही खेले हैं. 2022 में खेले गए केपटाउन टेस्ट में कोहली 79 रनों की पारी खेली थी. मगर उस मुकाबले में टीम को हार मिली थी.
ओवरऑल कोहली का रिकॉर्ड ठीकठाक
वैसे साल के पहले टेस्ट मैचों में कोहली का ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो बुरा नहीं है. कोहली ने जून 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था. इस लिहाज से 2012 के बाद से अब तक हर नए साल के पहले टेस्ट को मिलाकर कोहली ने अब तक 12 मैचों में कुल 1125 रन बनाए हैं. इस दौरान एक दोहरा शतक और दो शतक जमाए.
नए साल के पहले टेस्ट में विराट का प्रदर्शन
2012 - 23 और 9 रन, Vs ऑस्ट्रेलिया
2013 - 107 रन, Vs ऑस्ट्रेलिया
2014 - 4 और 67 रन, Vs न्यूजीलैंड
2015 - 147 और 46 रन, Vs ऑस्ट्रेलिया
2016 - 200 रन, Vs वेस्टइंडीज
2017 - 204 और 38 रन, Vs बांग्लादेश
2018 - 5 और 28 रन, Vs साउथ अफ्रीका
2019 - 23 रन, Vs ऑस्ट्रेलिया
2020 - 2 और 19 रन, Vs न्यूजीलैंड
2021 - 11 और 72 रन, Vs इंग्लैंड
2022 - 79 और 29 रन, Vs साउथ अफ्रीका
2023 - 12 रन, Vs ऑस्ट्रेलिया
aajtak.in