ना कभी पाकिस्तान गए, ना PAK टीम से कभी खेला टेस्ट मैच... विराट के करियर का गजब संयोग!

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है.

Advertisement
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से एक सुनहरे युग का अंत भी हो गया. कोहली ने इस फॉर्मेट में अपने बल्ले से पूरी दुनिया में अपनी धमक दिखाई है. एक अलग पहचान बनाई है. 30 शतक जड़े और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. लगभग हर बड़ी टीमों के खिलाफ अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन क्या आपको पता है कि कोहली ने कभी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच ही नहीं खेला है.

Advertisement

यही नहीं कोहली किसी भी फॉर्मेट में खेलने के लिए कभी पाकिस्तान के दौरे पर भी नहीं गए हैं. हालांकि, ये सच है कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार और रिकॉर्डतोड़ पारियां खेली हैं. पाकिस्तान में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. उनका वनडे हाईएस्ट स्कोर भी पाक के खिलाफ है, लेकिन वो कभी पाकिस्तान नहीं गए.

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 के बाद से ही कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. तब से अब तक दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही आमने-सामने आती रही हैं.

2008 में भारत ने किया था पाकिस्तान का दौरा

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. उस समय टीम में कोहली नहीं थे.  इसके अगले साल 3 मार्च, 2009 को लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस घटना के बाद से ही दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था. यही वजह है कि भारतीय टीम भी पाकिस्तान नहीं जा सकती थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 में आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद से द्विपक्षीय सीरीज भी खेलना बंद कर दिया गया. 

Advertisement

कोहली ने कभी नहीं किया पाकिस्तान का दौरा

विराट कोहली का वनडे डेब्यू साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. वहीं, कोहली का टेस्ट डेब्यू 2011 में हुआ था. जबकि टी20 में कोहली ने 2010 में पदार्पण किया था. तीनों ही फॉर्मेट में उनका डेब्यू ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज खत्म होने की कगार पर थी. हालांकि, एशिया कप हो या आईसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला खूब गरजा है. 

2012 के टी20 वर्ल्ड कप की पारी हो या फिर 2015 वनडे वर्ल्ड कप में शतक या 2022 की ऐतिहासिक टी20 पारी. कोहली ने हमेशा पाकिस्तान को अकेले मात दी है. इसमें उनकी 183 रनों की वनडे पारी को कौन भूल सकता है जब कोहली ने अकेले पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. लेकिन वो कभी पाकिस्तान की सरजमीं पर नहीं खेल सके.

ऐसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं.

Advertisement

विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ था. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए.

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement