Virat Kohli, Ind Vs Sa: मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली के लिए साल 2021 बेहतर नहीं गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में जारी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली फेल हुए. पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाने के बाद विराट कोहली आउट हो गए. इसी के साथ 71वें शतक का जो इंतज़ार 2019 से चल रहा है, वो और भी बढ़ गया है.
विराट कोहली का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बेहतर रहा है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि साल 2019 से जिस शतक का इंतज़ार था वो इस दौरे पर जरूर आएगा. खैर, अभी इस दौरे की शुरुआत ही हुई है लेकिन 2021 में तो अब ये शतक नहीं आ पाएगा.
सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली अच्छे रंग में दिखाई पड़ रहे थे, लेकिन बाहर जाती हुए बॉल को टच कर बैठे और अपना विकेट गंवा दिया. दूसरी पारी में भी यही हुआ और विराट कोहली ढीला शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली से इस तरह की शॉट की किसी को उम्मीद नहीं थी.
पूरे साल में 1000 रन भी नहीं बने...
विराट कोहली के लिए साल 2021 बतौर बल्लेबाज कितना बुरा गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भी इस साल एक हजार रन नहीं बना पाए हैं. टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर विराट कोहली ने इस साल कुल 24 मैच खेले, जिनकी 30 पारियों में उनके बल्ले से 964 रन ही निकले. इस दौरान विराट कोहली का औसत 37.07 का रहा जो उनके करियर औसत से काफी कम है.
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली ने इस साल 11 मैच खेले हैं और सिर्फ 536 रन बनाए हैं. विराट कोहली का टेस्ट में औसत सिर्फ 28.21 का रहा है. इंग्लैंड दौरा हो, ऑस्ट्रेलिया में खेला गया एक मैच या फिर कोई दूसरी सीरीज़ विराट कोहली का बल्ला हर जगह फेल रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर, 2019 में आया था. जबकि वनडे क्रिकेट में अगस्त, 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक निकला था. विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 70 शतक दर्ज हैं, लेकिन 71वें शतक का इंतज़ार दो साल से चल रहा है.
aajtak.in