'अच्छी गेंद डालता है, मेहनत करते रहो...', किंग कोहली ने बना दिया इस स्पिनर का दिन, विजय हजारे में विराट को किया था OUT

विराट कोहली का विकेट लेकर विशाल जयसवाल ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. विशाल को कोहली ने खास टिप्स दिए और उनके जज्बे की तारीफ की. विशाल जायसवाल अक्षर पटेल की तरह ऑलराउंडर बनना चाहते हैं.

Advertisement
कोहली का विकेट झटकने वाले विशाल जायसवाल (Photo: Instagram/@vishal__official07) कोहली का विकेट झटकने वाले विशाल जायसवाल (Photo: Instagram/@vishal__official07)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में गुजरात के  स्पिनर विशाल जायसवाल ने दिल्ली के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे. बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित मैच में उन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डालते हुए 42 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को भी आउट किया.

विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे थे और उन्होंने महज 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. लेकिन दिल्ली की पारी के 22वें ओवर में स्पिनर विशाल जायसवाल ने उन्हें आगे निकलकर खेलने के लिए उकसाया. विशाल की गेंद घूमी और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने गिल्लियां उड़ा दीं. कोहली 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आंकड़े बताते हैं कि विशाल ने कोहली को पूरी तरह बांध कर रखा. कोहली उनके खिलाफ 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सके, जबकि बाकी गेंदबाजों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट करीब 147 था.

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद विशाल जयसवाल अंपायर से मैच बॉल लेकर विराट कोहली के पास पहुंचे. पहले वह झिझके, लेकिन कोहली ने मुस्कुराते हुए उन्हें पास बुलाया. विशाल ने गेंद पर ऑटोग्राफ मांगा. अब TOI को दिए इंटरव्यू में विशाल ने कोहली के साथ मुलाकात और क्रिकेटिंग जर्नी को याद किया.

विराट कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने जो कहा, वो विशाल जायसवाल को आजीवन याद रहेगा. कोहली ने विशाल से कहा था, 'अच्छी गेंद डालता है. मेहनत करते रहो. मौका आएगा. इंतजार कर और मेहनत कर.' विशाल ने बताया कि कोहली ने उनसे फिटनेस, दबाव संभालने और शांत रहने को लेकर भी बात की.

विशाल जायसवाल ने कहा, 'उनके खिलाफ मेरी कोई खास योजना नहीं थी. वह खेल के दिग्गज हैं. उन्हें गेंदबाजी करना ही अपने आप में बड़ा मोमेंट होता है. जब वह क्रीज पर होते हैं तो गेंदबाजों पर बहुत दबाव होता है. मैंने उनसे बात की और उन्होंने मुझे दबाव में शांत रहने, फिटनेस जैसी चीजों के लिए कई टिप्स दिए. ये सच है कि उन्हें आउट करके मुझे बहुत खुशी हुई. अपने नाम के आगे ऐसा विकेट होना काफी स्पेशल होता है.'

Advertisement

विशाल जयसवाल गुजरात के नडियाड से आते हैं, जहां से टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी निकले हैं. विशाल मानते हैं कि अक्षर का उनके करियर पर गहरा असर है. उन्होंने कहा, 'अक्षर भाई ने किट से लेकर माइंडसेट तक हर चीज में मदद की है. मैं भी उनके जैसा स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर बनना चाहता हूं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement