Virat Kohli In England: विराट कोहली को हुआ कोरोना? इंग्लैंड दौरे के बीच आया BCCI का जवाब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर जो रिपोर्ट्स चल रही हैं, उसपर बीसीसीआई की तरफ से पहला रिएक्शन आ गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इंग्लैंड रवानगी से पहले विराट कोहली को कोरोना हुआ था.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: Twitter) Virat Kohli (Photo: Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • विराट को लेकर खबरों पर बीसीसीआई का जवाब
  • रिपोर्ट्स में दावा- इंग्लैंड जाने से पहले हुआ था कोरोना

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद अब रिपोर्ट्स चल रही हैं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन अब वह फिट हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब मालदीव से छुट्टियां मना कर आए थे, उसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि टीम इंडिया जब इंग्लैंड के लिए रवाना हुई तबतक विराट कोहली फिट हो गए थे. ऐसे में वह टीम के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे. 

Advertisement

BCCI की ओर से आया जवाब

इन रिपोर्ट्स पर कुछ आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन अब बीसीसीआई के ट्रेज़रर अरुण धूमल ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. अरुण धूमल ने विराट कोहली के कोरोना पॉजिटिव होने की बातों पर कहा कि यह मेरी जानकारी में नहीं हैं, वह पूरी तरह से फिट हैं और सही हैं. 

हाल ही में यह भी बताया गया था कि बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया को वॉर्निंग दी गई है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर घूम रही थीं, जिसमें वह फैन्स के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे. 

अरुण धूमल ने साफ किया है कि उनकी ओर से खिलाड़ियों को किसी भी तरह की वॉर्निंग नहीं दी गई है. क्योंकि इंग्लैंड में कोई बायो-बबल नहीं है, ऐसे में खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए कुछ भी कर सकते हैं. कोरोना को लेकर हमारी टीम के कैंप में कोई दिक्कत नहीं है, हर कोई फिट है और मैच खेलने के लिए तैयार है. 

Advertisement

गौरतलब है कि टीम इंडिया 16 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी. भारतीय टीम को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. टेस्ट मैच के अलावा तीन मैच की टी-20 सीरीज़ और तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी होनी है. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement