कुंबले-कोहली ने की तेज गेंदबाजी कोच की मांग, भज्जी बोले- जहीर हैं बेस्ट

आईपीएल के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कोच और कप्तान ने बीसीसीआई के सामने गेंदबाजी कोच रखने की मांग की है.

Advertisement
जहीर बनेंगे तेज गेंदबाजी कोच..! जहीर बनेंगे तेज गेंदबाजी कोच..!

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

आईपीएल के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के कोच और कप्तान ने बीसीसीआई के सामने गेंदबाजी कोच रखने की मांग की है. हैदराबाद में हुई सीओए और बीसीसीआई के बीच हुई एक बैठक में विराट कोहली और अनिल कुंबले ने मांग रखी है. इसके बाद इस पद के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं.

Advertisement

बैठक में बीसीसीआई की ओर से सीईओ राहुल जौहरी, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी रहे. बैठक में कुंबले ने कहा है कि मुझे सिर्फ एक स्पिनर का अनुभव है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए स्पेलिस्ट तेज गेंदबाजी कोच की जरूरत है.

हरभजन बोले- जहीर हैं सबसे बेस्ट
अभी तेज गेंदबाजी कोच की मांग ही हुई थी कि हरभजन सिंह ने इस बहस को नया मोड़ दे दिया. हरभजन ने ट्वीट किया कि जहीर खान भारतीय तेज गेंदबाजी कोच के लिए सबसे अच्छी च्वाइस हैं.

क्या कहता है अनुभव?
इसमें कोई शक नहीं है कि जहीर खान भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. हाल ही में IPL में भी जहीर ने 11 मैचों में 10 विकेट लिए. जहीर 92 टेस्ट में 311 विकेट और 200 वनडे मैचों में 282 विकेट ले चुके हैं. रिवर्स स्विंग के महारथी जहीर खान 2011 विश्वविजेता टीम का एक अहम हिस्सा थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement