Sarfaraz Khan Team India: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पंगा ले लिया है. यह उन्होंने अपने लिए नहीं, बल्कि स्टार प्लेयर सरफराज खान के लिए लिया है, जो इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने रहे हैं. इसके बावजूद उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में नहीं हो रहा है.
वेंकटेश प्रसाद ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है. मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा. इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है.
वेंकटेश प्रसाद ने किया ट्वीट
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता.'
भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है. उन्होंने कहा, 'और वह रन बनाने के लिए फिट है. शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं, जिनका वजन उससे ज्यादा है.' सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136.42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
aajtak.in