एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए टीम ने अपना पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ खेला है. 14 नवंबर (शुक्रवार) को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ग्रुप-बी के इस मुकाबले में भारत-ए ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: 'छोटा बच्चा समझ कर...', वैभव सूर्यवंशी की प्रचंड पारी पर राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट वायरल, VIDEO
भारतीय टीम अपने कप्तान जितेश शर्मा के इस फैसले पर पूरी तरह खरी उतरी. सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही गेंदबाजों की क्लास लगाई. 14 साल के वैभव ने 32 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. वैभव शतक पूरा करने के बाद भी आक्रामक बैटिंग करते रहे. वैभव ने कुल मिलाकर 42 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल रहे.
वैभव सूर्यवंशी ने इस दौरान नमन धीर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 163 रनों की साझेदारी की. नमन ने 22 बॉल पर 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वैभव अपनी तूफानी पारी के दौरान सिर्फ 17 गेंदों पर ही फिफ्टी के आंकड़े तक पहुंच गए थे. वैभव को मुहम्मद फराजुद्दीन ने अहमद तारिक के हाथों कैच आउट कराया.
एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए को संयुक्त अरब अमीरात, ओमान और पाकिस्तान-ए के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है. दूसरी ओर ग्रुप-बी में बांग्लादेश-ए, हॉन्ग कॉन्ग, अफगानिस्तान-ए और श्रीलंका-ए की टीम्स हैं. यानी इस टूर्नामेंट कुल 8 टीमें भाग ले रही है. रविवार (16 नवंबर) को भारत-पाकिस्तन के बीच मुकाबला होना है, जिसपर सबकी निगाहें हैं. वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर इंडिया-ए ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 297 रन बनाए. देखा जाए तो वैभव सूर्यवंशी अब मेन्स टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (भारतीय)
1. उर्विल पटेल- 28 गेंदें, गुजरात बनाम त्रिपुरा, इंदौर, 2024
2. अभिषेक शर्मा- 28 गेंदें, पंजाब बनाम मेघालय, सौराष्ट्र, 2024
3. ऋषभ पंत- 32 गेंदें, दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, 2018
4. वैभव सूर्यवंशी- 32 गेंदें, भारत-ए बनाम यूएई, दोहा, 2025
भारत-ए की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा.
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू (कप्तान), सैयद हैदर (विकेटकीपर), सोहैब खान, मयंक राजेश कुमार, हर्षित कौशिक, अयान अफजल खान, अहमद तारिक, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह.
aajtak.in