भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर क्रिकेटर क्रिस गेल और जोंटी रोड्स को पत्र लिखकर भारत से उनके ‘प्रगाढ़ संबंधों’ की सराहना की है. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के रोड्स मुंबई इंडियंस के पूर्व फील्डिंग कोच हैं और साल में काफी समय भारत में रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘इंडिया’ रखा है.
खुद को 'यूनिवर्स बॉस' कहने वाले 42 साल के गेल ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था .यूनिवर्स बॉस की ओर से बधाई और प्यार.'
मोदी ने रोड्स को लिखे पत्र में लिखा,‘मैं आपको हमारे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.’
उन्होंने लिखा, ‘इतने वर्षों में भारत और इसकी संस्कृति से आपका प्रगाढ़ संबंध हो गया है. यह साबित हो गया जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान देश के नाम पर रखा. आप हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के विशेष दूत हैं.’
रोड्स ने यह पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें आगे लिखा है, ‘भारत ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मुझे यकीन है कि इससे जीवन का सशक्तीकरण होगा और वैश्विक कोष में योगदान दे सकेंगे.’
रोड्स ने ट्वीट किया,‘आपके इन शब्दों के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी. हर बार भारत आकर मैं एक इंसान के रूप में काफी परिपक्व होता गया हूं. मेरा पूरा परिवार भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान. जय हिंद.’
गेल, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के चाहने वालों की भारत में कमी नहीं है. आईपीएल की वजह से दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर काफी समय भारत में बिताते हैं, जिससे उन्हें भारत के करीब आने का मौका मिला है.
क्रिस गेल ने अपने क्रिकेट करियर के आखिरी समय में भारत में IPL खूब रंग जमाया है. 2011 विश्व कप के बाद से गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार शानदार प्रदर्शन किया था. गेल ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज के लिए भी कई अहम मौकों पर महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.
लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर क्रिस गेल वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप विजेता टीम के 2 बार सदस्य रहे हैं. गेल ने वेस्टइंडीज के साथ 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज के लिए 483 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके गेल की गिनती वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में की जाती है. उनके नाम 19593 इंटरनेशनल रन और 42 इंटरनेशनल शतक हैं. क्रिस गेल इसके साथ ही अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.
aajtak.in