Under 19 World Cup 2022: भारत बना वर्ल्ड चैम्पियन, बाना ने धोनी की तरह छक्का जड़ जिताया U19 WC, रिकॉर्ड 5वीं बार जीती ट्रॉफी

टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 पर कब्जा कर लिया है. ये रिकॉर्ड पांचवीं बार है जब भारत की युवा ब्रिगेड ने ये खिताब अपने नाम किया है. भारत के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बनाया.

Advertisement
Under-19 World Champion Team India Under-19 World Champion Team India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • अंडर-19 वर्ल्डकप चैम्पियन बना भारत
  • फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को दी मात
  • भारत ने पांचवीं बार जीता है अंडर-19 WC

Under 19 World Cup 2022: भारत क्रिकेट की युवा ब्रिगेड ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया एक बार फिर विश्वविजेता बन गई है. वेस्टइंडीज़ में खेले गए अंडर-19 वर्ल्डकप को भारत ने जीता और रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी पर अपना नाम छपवाया. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की.

Advertisement

इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य मिला था. टीम इंडिया ने 47.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर 195 रन बना लिए.

जब मैच अपने आखिरी दौर में पहुंचा, तब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. टीम इंडिया के दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को विश्व विजेता बना दिया. ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था.

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल की पूरी कमेंट्री क्लिक कर पढ़ें

कप्तान यश धुल की अगुवाई में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इंग्लैंड की टीम को फाइनल में 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने उसे सिर्फ 189 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना कमाल दिखाया और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. 

Advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कर दिया कमाल

भारत को जीत के लिए सिर्फ 190 रनों का टारगेट मिला था, ऐसे में टीम इंडिया ने शुरुआत काफी संभलकर की. टीम इंडिया का पहला विकेट दूसरी बॉल पर ही गिर गया था, लेकिन उसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने पार्टनरशिप की. इसके बाद टीम इंडिया को 95, 97 के स्कोर पर लगातार दो झटके लगे. 

लेकिन अंत में निशांत सिद्धू, राज बावा और फिर दिनेश बाना के शानदार कैमियो के दम पर टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पियन बन गई. दिनेश बाना ने छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया. 

भारत ने इंग्लैंड को सस्ते में किया था आउट

इंग्लैंड के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ था. टीम इंडिया ने शुरुआत से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा. राज बावा और रवि कुमार की शानदार बॉलिंग की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को झटके दिए और 50 रन के भीतर ही इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो गई थी.

इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जेम्स रियू ही एक मोर्चा संभाल पाए और उन्होंने 95 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने से चूक गया. टीम इंडिया की ओर से राज बावा ने पांच विकेट लिए, जबकि रवि कुमार ने 4 विकेट झटके. शानदार बॉलिंग के दम पर ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 189 के स्कोर पर रोक लिया था. 

Advertisement

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारत के बल्लेबाज
•    अंगकृष रघुवंशी – 6 मैच, 278 रन, 46.33 औसत
•    यश धुल – 4 मैच, 229 रन, 76.33 औसत 

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारत के बॉलर
•    विकी ओस्तवाल – 6 मैच, 12 विकेट
•    रवि कुमार – 6 मैच, 10 विकेट

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया का सफर
•    साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराया
•    आयरलैंड को 174 रनों से हराया
•    युगांडा को 326 रनों से हराया
•    बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी (क्वार्टरफाइनल)
•    ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया (सेमीफाइनल)
•    इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया (फाइनल)

भारत ने कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्डकप?
•    साल 2000 – भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, कप्तान- मोहम्मद कैफ
•    साल 2008 – भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान- विराट कोहली
•    साल 2012 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- उन्मुक्त चंद
•    साल 2018 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- पृथ्वी शॉ
•    साल 2022 - भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, कप्तान- यश धुल
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement