Umran Malik Irani Trophy: ईरानी ट्रॉफी में उमरान मलिक का कहर, 98 पर ऑलआउट हुआ सौराष्ट्र, टी-20 वर्ल्डकप के लिए ठोकी दावेदारी

युवा तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार और उमरान मलिक की धमाकेदार बॉलिंग के दमपर रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में सौराष्ट्र को 98 पर ही ऑलआउट कर दिया. ईरानी ट्रॉफी के इस प्रदर्शन के दमपर उमरान मलिक टी-20 वर्ल्डकप के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं, वह रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भी जा सकते हैं.

Advertisement
उमरान मलिक ने ईरानी ट्रॉफी में बरपाया कहर उमरान मलिक ने ईरानी ट्रॉफी में बरपाया कहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयारी कर रही टीम इंडिया को लगातार बुरी खबर मिल रही है. दीपक हुड्डा के बाद जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए हैं और उनके वर्ल्डकप में खेलने पर संशय बरकरार है. इस बीच चर्चा चल रही है कि उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है. वर्ल्डकप से पहले उमरान मलिक ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. 

शनिवार को ईरानी ट्रॉफी का आगाज़ हुआ, रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने हैं. यहां रेस्ट ऑफ इंडिया की घातक बॉलिंग के आगे सौराष्ट्र ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 98 के स्कोर पर पूरी टीम ही आउट हो गई. 

रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार और उमरान मलिक की तेज़ रफ्तार गेंदों ने कहर बरपाया, जिसे सौराष्ट्र के प्लेयर्स झेल ही नहीं पाए. इस पारी में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. 3 विकेट कुलदीप सेन को भी मिले. 
 

Advertisement

रेस्ट ऑफ इंडिया के बॉलर्स ने सौराष्ट्र के टॉप ऑर्डर की पूरी तरह कमर तोड़ दी, शुरुआती पांच बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने बाद में दहाई का आंकड़ा पार किया, तब जाकर सौराष्ट्र 98 के स्कोर तक पहुंच पाया. 

ऐसे गिरे सौराष्ट्र के विकेट-
•    1-4 हार्विक देसाई
•    2-4 चिराग जानी
•    3-5 चेतेश्वर पुजारा
•    4-5 स्नेल पटेल
•    5-30 अर्पित वसावडा
•    6-34 शेल्डन जैकसन 
•    7-52 प्रेरक मांकड़
•    8-60 जयदेव उनादकट
•    9-65 पर्थ भुट
•    10-98 धर्मेंद्र सिंह जडेजा

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे उमरान मलिक?
जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. अभी बुमराह पूरी तरह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन बीसीसीआई ने बैकअप के लिए सोचना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को रिजर्व प्लेयर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. पहले ही टीम इंडिया चार रिजर्व प्लेयर के साथ ट्रैवल कर रही है, जिसमें मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे तेज़ गेंदबाज भी हैं.
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement