Aleem Dar Pakistan vs New Zealand Test: पाकिस्तान के अंपायर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराने का आरोप, फैन्स ने किया ट्रोल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 से बराबरी पर रही. कराची में खेले गए दोनों मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए. दूसरे मैच के बाद पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार पर बेइमानी के आरोप लगे हैं. यह आरोप सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाए और जमकर ट्रोल भी किया...

Advertisement
पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार. पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार.

aajtak.in

  • कराची,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

Aleem Dar Pakistan vs New Zealand Test: पाकिस्तान टेस्ट टीम की हालत इन दिनों बेहद खराब चल रही है. हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रचा था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में पाकिस्तान टीम हारने से बाल-बाल बची है. 

सीरीज के दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. दूसरे मैच में एक समय पाकिस्तानी टीम हार के करीब पहुंच गई थी. मगर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शतक लगाकर टीम को बचाया. मगर इसी मैच में अंपायरिंग कर रहे पाकिस्तानी अलीम डार पर बेईमानी करने का आरोप लगा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड को चाहिए था सिर्फ एक विकेट

यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि फैन्स ने लगाया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान टीम को जीत के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत थी. जबकि न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट लेना था. यानी पाकिस्तान अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी. जबकि मैच में तीन ओवर का खेल और बाकी था.

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह 15 और अबरार अहमद 7 रन बनाकर नाबाद थे. ऐसे में न्यूजीलैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे. इसी दौरान अंपायर अलीम डार ने खराब रोशनी के कारण मैच को खत्म कर दिया और यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. इस तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज 0-0 से बराबरी पर रही. 

इस तरह यूजर्स ने किया अलीम डार को ट्रोल

Advertisement

इस मैच के बाद से ही अलीम डार सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहे. यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'अलीम डार के लिए काफी सम्मान है. वह ICC एलीट पैनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हैं. मगर अब उन्हें सम्मानजनक संन्यास ले लेना चाहिए.'

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब पूरी पाकिस्तान टीम फेल हो जाती है, उस स्थिति में इस व्यक्ति ने दूसरी बार पाकिस्तान टीम को बचाया है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'अलीम डार प्लेयर ऑफ द सीरीज.... अलीम डार 2-0 से जीत गए.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement