इंग्लैंड को करारा झटका... T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं ये चैम्पियन खिलाड़ी

स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य कारणों तथा उंगली में चोट के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश ले रखा है. जुलाई में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पृथकवास पर चले जाने के बाद स्टोक्स ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी की थी और उनकी अगुआई में टीम ने पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Ben Stokes (Getty) Ben Stokes (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • बेन स्टोक्स को टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया
  • टाइमल मिल्स ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम में वापसी की है

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया है. तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम में वापसी की है. स्टोक्स ने अपने मानसिक स्वास्थ्य कारणों तथा उंगली में चोट के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश ले रखा है. जुलाई में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पृथकवास पर चले जाने के बाद स्टोक्स ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी की थी और उनकी अगुआई में टीम ने पाकिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

उनकी गैरमौजूदगी से इंग्लैंड की टी20 विश्व कप जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. स्टोक्स ने ही 2019 में टीम को 50 ओवरों का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इस बीच मिल्स को टीम में शामिल किया गया है, जबकि उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी मैच फरवरी 2017 में खेला था. उन्हें जोफ्रा आर्चर की जगह लिया गया है, जो कोहनी के ऑपरेशन के कारण एक साल के लिए बाहर हैं. मिल्स ने ससेक्स को टी20 ब्लास्ट के फाइनल में पहुंचाने तथा ‘हंड्रेड’ में सदर्न ब्रेव को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

बाएं हाथ के एक अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली की भी टीम में वापसी हुई है. उन्हें 50 ओवरों के विश्व कप से पहले टीम से बाहर कर दिया गया था.

इंग्लैंड की टी20 विश्व कप के लिए टीम इस प्रकार है -

Advertisement

इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement