Travis Head and Bengali Model: मांग में भरा ट्रेविस हेड के नाम का सिंदूर... मॉडल हेमोश्री भद्रा ने रचा ली वर्ल्ड कप चैम्पियन से शादी

भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के असली हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे. अब एक बंगाली मॉडल हेमोश्री ने हेड से शादी रचाने की बात कही है...

Advertisement
बंगाली मॉडल हेमोश्री भद्रा ने ट्रेविस हेड के नाम का सिंदुर अपनी मांग में भरा. (Getty & Instagram) बंगाली मॉडल हेमोश्री भद्रा ने ट्रेविस हेड के नाम का सिंदुर अपनी मांग में भरा. (Getty & Instagram)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Travis Head and Bengali Model: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के असली हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे.

हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. मगर फाइनल के बाद अब एक नया मामले सामने आ रहा है. बंगाली मॉडल हेमोश्री भद्रा ने ट्रेविस हेड से शादी रचा ली है. हालांकि यह असली शादी नहीं है.

Advertisement

बंगाली मॉडल ने ऐसे रचाई ट्रेविस हेड से शादी

दरअसल, हेमोश्री ने पारंपरिक शंख और उलू बजाकर हेड की तस्वीर से यह शादी रचाई है. उन्होंने ट्रेविस हेड के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भी भर लिया है. इसका एक वीडियो खुद हेमोश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया इस वीडियो में हेमोश्री के परिवार के भी कुछ लोग नजर आ रहे हैं.

हेमोश्री ने वीडियो में कहा, 'ट्रेविस हेड के नाम का अपने मांग में सिंदूर डाली है. जितना सोचती हूं इस लड़के के बारे में उतनी बढ़ती है मेरे चेहरे की लाली. अपने ब्यूटीफुल हाथों से पिक्चर है थामी. काश ये बन जाए मोरा स्वामी (पति).' इतना कहने के बाद वीडियो में बंगाली पारंपरिक शादी के मौके पर बजने वाली धुन भी बजती नजर आई.

हेमोश्री ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'काश ये बन जाए मेरा सामी? मैं आपसे शादी करना चाहती हूं. आपके टेलेंट ने मेरा दिल जीत लिया है. ट्रेविस हेड लव यू.' हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद हेमोश्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

मॉडल को मिल रही जान से मारने की धमकी

इस मॉडल ने Bangla.aajtak.in से कहा, ''मुझे यह देखकर बहुत बुरा लगा कि मेरे वीडियो पोस्ट के बाद एक के बाद एक नेटीजन अश्लील कमेंट करने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं. मैं इसको लेकर बहुत परेशान हूं. मेरे लिए उस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से शादी करना वास्तव में संभव नहीं है. वीडियो तो मजे के लिए बनाया था. मगर मैंने नहीं सोचा था कि लोग इसे इस तरह लेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं अकेली नहीं हूं, कई लोगों को इस तरह की धमकी दी जा रही हैं. यह ठीक नहीं है. खेल को खेल की तरह ही समझना चाहिए. हमने बचपन में पढ़ा था कि भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए खेलों का आयोजन किया जाता है, लेकिन आज के लोग इतने प्रतिशोधी क्यों होते जा रहे हैं?'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement