Sunrisers Hyderabad: टॉम मूडी बनेंगे SRH के हेड कोच! बॉलिंग कोच बन सकता है ये धुरंधर

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH में गेंदबाजी कोच की भूमिका के साथ अपने क्रिकेटिंग करियर में एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेल स्टेन आगामी आईपीएल सीजन में टॉम मूडी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
Dayle Steyn (@BCCI) Dayle Steyn (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • टॉम मूडी को SRH के हेड कोच की जिम्मेदारी 
  • स्टेन के भी गेंदबाजी कोच बनने की संभावना 

अपनी पीढ़ी के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH में गेंदबाजी कोच की भूमिका के साथ अपने क्रिकेटिंग करियर में एक नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेल स्टेन आगामी आईपीएल सीजन में टॉम मूडी के साथ काम करते नजर आ सकते हैं. स्टेन ने इस साल 31 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स मैनेजमेंट ने मूडी को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है, जबकि स्टेन के साथ फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच बनने के लिए बातचीत चल रही है. मूडी ने आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स टीम के क्रिकेट निदेशक का पद संभाला था. वैसे भी इस टी20 लीग के 15वें संस्करण से पहले हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.

जहां मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस और बल्लेबाजी कोच ब्रैड हैडिन ने 2021 सीजन के बाद इस्तीफा दे दिया था. वहीं, वीवीएस लक्ष्मण के बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक के रूप में नियुक्त होने के बाद फ्रेंचाइजी में एक मेंटर (मार्गदर्शक) का पद भी खाली हो गया है. साथ ही, टॉम मूडी के हेड कोच बनने पर क्रिकेट निदेशक का पद भी खाली हो जाएगा.

Advertisement

आईपीएल में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदने वाली सीवीसी कैपिटल ग्रुप की स्थिति को लेकर अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है. हालांकि कंपनी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने की उम्मीद है, लेकिन बोर्ड ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

क्रिकबज के अनुसार इस मामले पर परामर्श के लिए बीसीसीआई की ओर से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया गया है. यह भी पता चला है कि यदि किसी कारणवश सीवीसी कैपिटल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खो देता है, तो दूसरी सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को यह टीम नहीं दिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक यदि बीसीसीआई सट्टेबाजी कंपनी में निवेश करने के आरोपों को लेकर आईपीएल के साथ सीवीसी कैपिटल्स के जुड़ाव को रद्द कर देता है, तो बोर्ड को नई बोलियां आमंत्रित करने के लिए एक नई निविदा शुरू करने की आवश्यकता होगी. ऐसे में आईपीएल 2022 की तैयारियों  पर भी असर पड़ सकता है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement