इन 5 क्रिकेटरों ने अपने दोस्त की बहन से रचाई शादी, लिस्ट में एक भारतीय दिग्गज का भी नाम

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की दोस्ती और टीम भावना अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन कभी-कभी ये रिश्ते निजी जिंदगी तक भी पहुंच जाते हैं. कई ऐसे उदाहरण हैं जब क्रिकेटरों ने अपने साथी खिलाड़ियों की बहनों से शादी की और दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई.

Advertisement
अपनी पत्नी फातिमा के साथ अजीत अगरकर. अपनी पत्नी फातिमा के साथ अजीत अगरकर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की दोस्ती और टीम भावना अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन कभी-कभी ये रिश्ते निजी जिंदगी तक भी पहुंच जाते हैं. कई ऐसे उदाहरण हैं जब क्रिकेटरों ने अपने साथी खिलाड़ियों की बहनों से शादी की और दोस्ती रिश्तेदारी में बदल गई. ये रिश्ते दिखाते हैं कि क्रिकेट का बंधन सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं होता. ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का हम जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने अपने दोस्त की बहनों से शादी रचाई...

Advertisement

अकरम खान और फारूक अहमद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान अकरम खान ने सबीना अकरम से शादी की है जबकि फारूक अहमद ने शहरिया यास्मिन से. ये दोनों महिलाएं बहनें हैं, जिससे अकरम और फारूक आपस में साले-बहनोई बन गए.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से दूर रहें ऋषभ पंत... सर्जरी करने वाले डॉक्टर की विकेटकीपर बल्लेबाज को चेतावनी


उस्मान कादिर और उमर अकमल

पाकिस्तानी स्पिनर अब्दुल कादिर की बेटी नूर अमना जो उस्मान कादिर की बहन हैं, ने उमर अकमल से शादी की. इस तरह उमर और उस्मान रिश्तेदार हो गए.


विक्रम राठौर और आशीष कपूर

भारत के पूर्व बल्लेबाज विक्रम राठौर ने आशीष कपूर की बहन से शादी की. आशीष भारत के लिए 1996 विश्व कप खेले थे. दोनों पंजाब से हैं और बाद में कोचिंग में सक्रिय रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के बचाव में उतरे मोहम्मद अजहरुद्दीन... आलोचकों को सुनाई खरी-खरी, जसप्रीत बुमराह पर भी दिया बयान

अजीत अगरकर और मजहर घाडियाली

पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने फातिमा घाडियाली से शादी की, जो उनके सबसे करीबी दोस्त और मुंबई के पूर्व खिलाड़ी मजहर घाडियाली की बहन हैं.

सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ

महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ आपस में साले-बहनोई हैं. विश्वनाथ ने गावस्कर की बहन कविता से शादी की थी. दोनों भारतीय क्रिकेट के स्तंभ माने जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement