धोनी पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

वनडे क्रिकेट मैच के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर झारखंड डाक परिमंडल द्वारा स्पेशल कवर यानि इनवेलप का विमोचन किया गया. विमोचन के समय इसके साथ सचिन तेंदुलकर वाला 20 रुपए का स्टांप चिपकाया गया है.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

धरमबीर सिन्हा / अमित रायकवार

  • रांची,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

वनडे क्रिकेट मैच के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर झारखंड डाक परिमंडल द्वारा स्पेशल कवर यानि इनवेलप का विमोचन किया गया. विमोचन के समय इसके साथ सचिन तेंदुलकर वाला 20 रुपए का स्टांप चिपकाया गया है. इसे आने वाले 26 अक्टूबर को रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के अवसर पर जारी किया गया. जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी एवं चीफ पीएमजी अनिल कुमार ने इनका विमोचन किया.

Advertisement

जर्नी ऑफ एक्सेलेंस
जर्नी ऑफ एक्सेलेंस के नाम से जारी इस एनवेलप में एक ओर क्रिकेट स्टेडियम के साथ धोनी की कई तस्वीरें लगाई गई है. जबकि दूसरी तरफ उनके जीवन के मुख्य पहलुओं के बारे में जानकारी है. इसकी कीमत 25 रुपए राखी गई है. इसे धोनी की क्रिकेट में सफल जर्नी को देखते हुए झारखंड सर्किल ने जारी किया है.

1000 स्पेशल कवर ही जारी हुए
अभी इस स्पेशल कवर की 1000 एनवेलप ही जारी हुए हैं. यह पहले दिन जीपीओ में और इसके अगले दिन सभी हेड पोस्ट ऑफिस में यह उपलब्ध होगा. इस पर लोग किसी भी मूल्य का डाकटिकट चिपका सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement