धोनी ने तोड़ा सचिन के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड, वनडे करियर में बनाए 9000 रन

मोहाली वनडे में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थीं और धोनी ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. दुनिया के बेहतरीन फिनिशर में एक धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दो कीर्तिमान बनाए.

Advertisement
महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

मोहाली वनडे में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थीं और धोनी ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया. दुनिया के बेहतरीन फिनिशरों में से एक धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और दो कीर्तिमान बनाए. धोनी ने तीसरे वनडे में बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. धोनी पिछले काफी समय से  खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. अब उनकी इस शानदार पारी से नया आत्मविश्वास आया है. जिसका फायदा टीम इंडिया को आने वाले मुकाबलों में देखने को मिलेगा. धोनी ने अपने आपको प्रमोट कर मनीष पांडे से पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. जिसका फायदा उन्हें मिला.  

Advertisement

धोनी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 9 हजार रन
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने नौ हजार रन पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज, साथ ही पांचवें भारतीय भी हो गए हैं. उन्होंने मिचेल सैंटनर को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाकर यह माइलस्टोन हासिल किया. इसके अलावा धोनी अब दुनिया के उन 17 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं .जिन्होंने वनडे में 9000 से अधिक रन बनाए हैं. भारत की तरफ से उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (18426) रन, सौरव गांगुली (11363) रन, राहुल द्रविड़,(10889) रन और मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378) रन ने हासिल की.

दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज
श्रीलंका के कुमार संगकारा ने विकेटकीपर के रूप में (13341) रन हैं और आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के विकेटकीपर के रूप में (9410) रन और धोनी वनडे में 9000 रन पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं. यही नहीं धोनी 9000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका औसत 50 से अधिक है. धोनी ने भारत के अलावा तीन मैच एशिया एकादश की तरफ से अफ्रीका एकादश के खिलाफ भी खेले जिनमें उन्होंने 174 रन बनाए. उन्होंने चार देशों श्रीलंका (2066), आस्ट्रेलिया (1255), इंग्लैंड (1260) और पाकिस्तान (1226) के खिलाफ (1000) या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. वो कप्तान के तौर पर 6500 से अधिक रन बना चुके हैं और इस रिकार्ड में आस्ट्रेलिया के रिकी पॉटिंग (8497) रन के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

धोनी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
 धोनी ने सचिन तेंदुलकर के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन के नाम 195 छक्के थे. वहीं धोनी के नाम अब वनडे क्रिकेट में 196 छक्के हो गए हैं.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी के नाम है. आफरीदी ने 398 वनडे में 351 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270), तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल (238), चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (200) छक्के हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की इस लिस्ट में धोनी पांचवे नंबर पर हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था करियर का पहला शतक

धोनी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था. धोनी ने बेहतरीन 148 रन की एक शानदार पारी खेली. भारतीय टीम ये मुकाबला जीतने में कामयाब रही और धोनी को उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया.

माही ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 2005 में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 183 रन की नॉटआउट पारी खेली. धोनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया. धोनी के यह 183 रन विकेटकीपर के रूप में वनडे मैचों में बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है. इस मैच में धोनी ने दिलशान की गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई थी. भारतीय टीम ने ये मैच छह विकेट से जीता था.

Advertisement

धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता वर्ल्ड कप
2011 के आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीताया था. धोनी ने छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. फिनिशर के तौर पर धोनी की इस पारी को क्रिकेट फैन्स हमेशा याद रखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement