Team India For T20 World Cup: T20 वर्ल्डकप का काउंटडाउन, टीम के ऐलान में 15 दिन बाकी, इनकी जगह पक्की?

इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्डकप खेला जाना है, भारतीय टीम इसकी तैयारियों में जुटी है. एशिया कप के बाद या उसके आसपास टीम का ऐलान किया जा सकता है. हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर भारतीय टीम के वर्ल्डकप स्क्वॉड में किन्हें जगह मिलेगी. कुछ खिलाड़ियों की जगह पक्की मानी जा रही है, बल्कि कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.

Advertisement
Team India (Getty) Team India (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

भारतीय टीम अभी एशिया कप खेल रही है और सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. लेकिन टीम इंडिया की असली नज़र टी-20 वर्ल्डकप पर टिकी है. ऑस्ट्रेलिया में इस बार टी-20 वर्ल्डकप होना है, जिसके लिए टीम का ऐलान करने के लिए 15 दिन की डेडलाइन बाकी है. ऐसे में हर किसी की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि भारतीय टीम में किसको जगह मिलती है. 

आईसीसी ने पहले ही यह बता दिया था कि सभी क्रिकेट बोर्ड्स को 15 सितंबर तक अपने स्क्वॉड की जानकारी देनी होगी, जो टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगे. वर्ल्डकप के होस्ट ऑस्ट्रेलिया ने तो टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर भी दिया है. 

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी है, ऐसे में यह देखना होगा कि आखिर वर्ल्डकप में जगह कौन बना पाता है. अगर भारतीय टीम के स्क्वॉड को देखें तो अधिकतर प्लेयर्स का सिलेक्ट होना तय है, सिर्फ 2-3 प्लेयर्स के मामले में ही मंथन हो सकता है या कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है. 

Advertisement

क्लिक करें: धीमी बल्लेबाजी बनी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, टी-20 टीम में बोझ बन रहे रोहित-राहुल-कोहली!

क्या ये होगी भारत की वर्ल्डकप टीम?
1.
    रोहित शर्मा (कप्तान)
2.    केएल राहुल (उप-कप्तान)
3.    विराट कोहली
4.    सूर्यकुमार यादव
5.    ऋषभ पंत
6.    दिनेश कार्तिक
7.    हार्दिक पंड्या
8.    रवींद्र जडेजा
9.    भुवनेश्वर कुमार
10.    जसप्रीत बुमराह (अभी चोटिल)
11.    हर्षल पटेल (अभी चोटिल)
12.    युजवेंद्र चहल
13.    रविचंद्रन अश्विन
14.    अर्शदीप सिंह
15.    दीपक हुड्डा

क्या इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका?

ऐसा नहीं है कि यही 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की होगी, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं या फिर टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इनमें श्रेयस अय्यर, आवेश खान, उमरान मलिक, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हालांकि, टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में किसको जगह मिलती है, इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

कब शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्डकप?

इस साल टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, जो मेन इवेंट होगा. जबकि 13 नवंबर को फाइनल खेला जाना है. टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग शहरों में इसका आयोजन होना है. भारत को ग्रुप-2 में जगह मिली है, उसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका है. 

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

•    भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
•    भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
•    भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
•    भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
•    भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न) 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement