IND vs ENG Series: इंग्लैंड से वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कौन अंदर-कौन बाहर

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी...

Advertisement
Rohit Sharma, Rishabh Pant and Chahal (@BCCI) Rohit Sharma, Rishabh Pant and Chahal (@BCCI)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

इंग्लैंड दौरे पर होने वाली टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव आने के कारण टेस्ट मैच से बाहर होने वाले रोहित शर्मा ही दोनों सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे. 

बड़ी बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली, विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे. इन्हें आराम दिया गया है.

Advertisement

एक टेस्ट के बाद टी20 मैचों की सीरीज होगी

दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच पांच दिन चलेगा, जो पांच जुलाई को खत्म होगा. इसके एक दिन बाद यानी 7 जुलाई को टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कोहली, पंत, बुमराह और श्रेयस पांच दिन टेस्ट खेलकर थके होंगे. इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है.

पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

Advertisement

वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement