इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का परफॉर्मेंस दमदार रहा है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को हराकर 5वीं बार खिताब जीत लिया है. आईपीएल तो खत्म हो गया है, मगर थके हुए भारतीय खिलाड़ियों की अब नेशनल ड्यूटी शुरू हो गई है.
करीब 2 महीने तक चले इस IPL सीजन में लगातार खेलने से भारतीय खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आए. मगर IPL के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला है. उन्हें एक हफ्ते बाद ही टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है. WTC फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन में होगा. इसमें भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
भारतीय टीम को मिल सकता है 1 महीने का आराम
इसी बीच एक अच्छी खबर यह भी आई है कि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम को करीब एक महीने का आराम मिल सकता है. दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम को 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज खेलना है, जो अब रद्द हो सकती है.
क्या धोनी ने खेल लिया है अपना आखिरी IPL मैच... गोल्डन डक के साथ लेंगे संन्यास?
इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां 12 जुलाई से 31 अगस्त तक दो टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 की सीरीज खेलना है. ऐसे में यदि अफगानिस्तान सीरीज रद्द होती है, तो फिर WTC फाइनल और वेस्टइंडीज सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ियों को एक महीने का आराम मिल सकता है.
रद्द हो सकती है अफगानिस्तान से वनडे सीरीज
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम को सितंबर में एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. आईपीएल के बाद यदि खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला, तो खतरनाक साबित हो सकता है. इसका टीम पर भी असर पड़ेगा. ऐसे में लगातार क्रिकेट के चलते बीसीसीआई अब खिलाड़ियों को आराम देने के मूड में है. यही कारण है कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज रद्द की जा सकती है. आइए जानते हैं IPL के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल...
7 से 11 जून: टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल (लंदन)
जुलाई-अगस्त: वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर पर
टेस्ट मैच: 2
वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 3
सितंबर: एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर के महीने में पाकिस्तानी जमीं पर होना संभावित है. हालांकि अब तक कोई आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. टूर्नामेंट में फाइनल समेत 12 वनडे मैच खेले जाएंगे.
'पाकिस्तान टीम भारत आने को तैयार, लेकिन...', वर्ल्ड कप को लेकर PCB ने ICC को दिया ये जवाब
सितंबर-अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर
वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 5
अक्टूबर-नवंबर: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा
टूर्नामेंट में 48 वनडे मैच खेले जाएंगे.
aajtak.in