टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच में भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. वनडे सीरीज जीतने के बाद तो जश्न मनाना तो बनता ही थी और भारतीय खिलाड़ी इसमें पीछे कहां रहने वाले थे.
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी बोलो तारा रा रा... गाने वाले जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में टीम के सारे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. बोलो तारा रा रा... गाने को दलेर मेंहदी ने आवाज दी है. यह गाना साल 1995 में रिलीज हुआ था. इतने सालों के बाद भी इस गीत की लोकप्रियता कायम है.
इसी साल अगस्त महीने में जिम्बाब्वे दौरे पर भी जब भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान टीम का सफाया किया था, उस वक्त भी भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया था. उस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने 'काला चश्मा' पर जमकर ठुमके लगाए थे. खास बात यह थी कि उस दौरे पर शिखर धवन ही टीम के कप्तान थे और उन्होंने ही डांस वीडियो शेयर किया था.
कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दी. जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. हेनरिक क्लासेन ने 34, मलान ने 15 और जानसेन ने 14 रनों की पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिया.
क्लिक करें- कुलदीप की फिरकी ने अफ्रीका को घुमाया, 99 पर आउट होकर बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अर्धशतक से चूके शुभमन गिल
जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. शुभमन गिल ने आठ चौकों की मदद से 49 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रन बनाए. कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.
भारत की निगाहें अब वर्ल्ड कप पर
टीम इंडिया का अगला मिशन अब टी20 वर्ल्ड कप है जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय प्लेयर्स पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को मेलबर्न में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पिछली हार का बदला चुकता करने पर होगा.
aajtak.in