India vs South Africa, ODI Series: साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चोटिल रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, ऐसे में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शुक्रवार की रात को टीम का ऐलान किया, साथ ही उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर उठे विवाद पर भी खुलकर जवाब दिया.
अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
आपको बता दें कि शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों की लंबे वक्त के बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है. रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में टी-20 फॉर्मेट में वापसी की थी और टी-20 वर्ल्डकप भी खेले थे. वहीं, शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान संभाली थी, लेकिन तब भारत ने अपनी दोयम दर्जे की टीम को दौरे के लिए भेजा था.
क्लिक करें: WC से ठीक पहले कोहली के फैसले से हैरान थे, कप्तानी पर विचार को कहा था: चेतन शर्मा
विराट कोहली को लेकर सेलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने को लेकर भी चेतन शर्मा ने चुप्पी तोड़ी. चीफ सेलेक्टर के मुताबिक, विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने से पहले उन्हें जानकारी दी गई थी. वनडे सीरीज का ऐलान तो अब हो रहा है, ऐसे में नए कप्तान के लिए भी लंबा वक्त दिया गया.
वहीं, टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि वर्ल्डकप से पहले विराट ने जब ऐलान किया, तब हर कोई हैरान था. सभी सेलेक्टर्स ने वर्ल्डकप तक रुकने की बात कही थी और फैसले पर विचार करने की बात कही थी.
आपको बता दें कि 19 जनवरी को पार्ल में मुकाबले के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. फिर 21 जनवरी को पार्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला जाना है.
गौरतलब है कि ये वनडे सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार कोई मैच होगा. रोहित शर्मा अब टी-20 और वनडे फॉर्मेट के कप्तान हैं.
aajtak.in