Team India Most T20I Won Record: टी20 की बॉस है भारतीय टीम... पाकिस्तान को पछाड़ा, कीवी-कंगारू कोसों पीछे

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है. यहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में सबकी बॉस बन गई है...

Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम. भारतीय क्रिकेट टीम.

aajtak.in

  • बारबाडोस,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

Team India Most T20I Won Record: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में एंट्री की है. इसी दौरान टीम ने एक ऐसा धांसू रिकॉर्ड बनाया है, जिसने उसे टी20 का बॉस बना दिया है. साथ ही भारतीय टीम ने इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है.

Advertisement

जबकि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें आसपास भी नहीं हैं. भारतीय टीम ने इन्हें कोसों पीछे छोड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड की. इस मामले में भारत टॉप पर काबिज है.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

भारतीय टीम ने जीते सबसे ज्यादा टी20 मैच

दरअसल, भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट अब तक 222 मुकाबले खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 143 मैच जीत लिए हैं. इस मामले में उसने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है, जिसने अब तक 245 में से 142 टी20 मुकाबले जीते हैं. तीसरे पर न्यूजीलैंड (111) और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम (104) है.

पांचवें नंबर की टीम साउथ अफ्रीका है, जिसने अब तक (18 जून) 100 टी20 मुकाबले जीते हैं. इन पांचों टीमों के अलावा अन्य कोई टीम जीत का शतक नहीं लगा सकी. छठे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 98 मुकाबले जीते हैं. हालांकि सबसे ज्यादा टी20 मैचों में हार के मामले में बांग्लादेश टॉप पर है, जिसने 101 मैच हारे हैं.

Advertisement

वर्ल्ड रैंकिंग में भी नंबर-1 है भारतीय टीम

ICC की वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में भी भारतीय टीम बॉस है. वो अभी टॉप पर काबिज है. फिलहाल भारतीय टीम के 265 रेटिंग अंक हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 259 रेटिंग अंक हैं. इस तरह दोनों टीमों के बीच काफी अंतर है. वेस्टइंडीज इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement