IND vs ENG Test Match: मैच जीतने के करीब थी भारतीय टीम... फिर इंग्लैंड ने जबड़े से ऐसे छीन ली जीत, जानिए 5 बड़े कारण

भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की. मैच की शुरुआती 2 पारियों तक भारतीय टीम मैच जीतती हुई नजर आ रही थी. इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि भारतीय टीम चारों खाने चित हो गई. आइए जानते हैं मैच में भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण...

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

India Vs England Test Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच जीतते-जीतते गंवा दिया है. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला 25 जनवरी से खेला गया था, लेकिन चौथे दिन ही इंग्लैंड ने धांसू अंदाज में 28 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मैच की शुरुआती 2 पारियों तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह मैच जीतती हुई नजर आ रही थी. मगर तीसरी और चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसा दमदार खेल दिखाया कि भारतीय टीम चारों खाने चित हो गई. आइए जानते हैं मैच में भारतीय टीम की हार के 5 बड़े कारण...

Advertisement

टॉप ऑर्डर का खराब प्रदर्शन

भारतीय टीम के लिए हैदराबाद में सबसे बड़ा सिरदर्द बैटिंग में टॉप ऑर्डर रहा है. खासकर शुभमन गिल (23) और रोहित शर्मा (24) पहली पारी में फ्लॉप रहे. इसके बाद जब दूसरी पारी में 231 रनों का टारगेट चेज करने उतरे तब भी यही समस्या देखने को मिली. इस बार शुभमन खाता भी नहीं खोल सके.

जबकि पहली पारी में 80 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भी 15 रन ही बना सके. रोहित भी 39 रन बनाकर चलते बने. इस तरह एक बार फिर टॉप ऑर्डर ढह गया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 119 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.

बड़ी पार्टनरशिप की कमी खली

टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर ने भी ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया. पहली पारी में केएल राहुल ने 86 और रवींद्र जडेजा ने 87 रन बनाए थे. निचले क्रम में केएस भरत ने  41 और अक्षर पटेल ने 44 रन बनाए. मगर दूसरी पारी में भारतीय टीम एक बड़ी पार्टनरशिप के लिए तरस गई.

Advertisement

दूसरी पारी में रोहित (39) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका, बड़ी पार्टनरशिप तो बहुत दूर की बात है. दूसरी पारी में अश्विन और भरत ने 8वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी. यदि टॉप या मिडिल ऑर्डर में कोई भी एक फिफ्टी या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप होती, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

इंग्लैंड के स्पिनर्स को कमजोर आंका

भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को शानदार मदद मिलती है. इसको इंग्लैंड ने अच्छी तरह समझा और वो सिर्फ एक तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ उतरी. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम में बतौर स्पिनर जैक लीच, टॉम हार्टली और रेहान अहमद शामिल थे. जो रूट भी अच्छे स्पिनर हैं. 

हार्टली का यह डेब्यू मैच था. भारतीय टीम ने यहीं एक गलती कर दी. उसने इंग्लैंड के इन स्पिनर्स को कमजोर समझ लिया. वैसे यह गेंदबाज कोई खास अच्छे थे भी नहीं. कमेंटेटर्स ने भी कहा था कि इंग्लैंड की टीम में लीच को छोड़कर बाकी स्पिनर ऐसे हैं, जैसे उन्हें भारतीय घरेलू टीम में भी सेलेक्ट ना किया जाए. मगर यही भारी पड़ गए.

दूसरी पारी में हार्टली ने 7 विकेट झटके. जबकि जो रूट और जैक लीच को 1-1 सफलता मिली. पहली पारी में जो रूट ने 4 विकेट लिए थे. हार्टली और रेहान को 2-2 सफलता मिली थी. एक विकेट लीच को मिला था.

Advertisement

मौके पर मिले कैच छोड़कर मैच गंवाया

मैच में भारतीय टीम की खराब फील्डिंग भी हार की एक बड़ी वजह बनी है. अश्विन और मोहम्मद सिराज ने मैच के दौरान कुछ मौकों पर मिसफील्डिंग की थी. मगर भारतीय टीम को सबसे बड़ा नुकसान ओली पोप का अहम कैच छोड़ने से हुआ. जब अक्षर पटेल ने यह कैच छोड़ा, तब पोप 110 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिर में उन्होंने 196 रनों की पारी खेली.

दूसरी पारी में गेंदबाजी में दिखा फीकापन

पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी. स्पिन तिकड़ी अश्विन, जडेजा और अक्षर ने मिलकर 8 विकेट झटके थे. मगर दूसरी पारी में इन्हें किसी की नजर लग गई. दूसरी पारी में जडेजा और अश्विन की जोड़ी बिल्कुल भी नहीं चली. अश्विन ने 4.34 के इकोनॉमी रेट से 126 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके.

जबकि जडेजा ने 3.85 के इकोनॉमी रेट के साथ 131 रन देते हुए 2 विकेट लिए. सुनने में तो ठीक लग रहा है कि अश्विन ने 4 और जडेजा ने 2 विकेट लिए. मगर यह विकेट इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप की पारी के आगे फीके रहे. एक समय इंग्लैंड ने 163 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद पोप ने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप करते हुए इंग्लैंड को 420 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement