वहीं गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर इस मामले में जानकरी दी गई कि गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है.
गंभीर को धमकी मिलने पर दिल्ली पुलिस का बयान
इस मामले में दिल्ली पुलिस का एक बयान आया है. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया- हमें एक ईमेल के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें गौतम गंभीर को धमकी दी गई है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. गंभीर पहले से ही दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं. उनकी सुरक्षा से जुड़ी खास जानकारी हम सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं.
पहले भी मिल चुकी है गंभीर को धमकी
धमकी की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गौतम गंभीर व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी मिली, एक दोपहर में और दूसरी शाम को. दोनों मेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे थे: "I Kill U (You)". यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो. नवंबर 2021 में, जब वो सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही मेल मिला था.
गौतम गंभीर ने मंगलवार को X (पहले ट्विटर) पर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. गंभीर ने X पर लिखा था- मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जो इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत जवाब देगा. ध्यान रहे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जब आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयानक माना जा रहा है.
हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा