हेड कोच रवि शास्त्री नहीं बढ़ाना चाहते अपना कॉन्ट्रैक्ट... T20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे पद?

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. वहीं, अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी आगामी टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
Ravi Shastri, Head Coach of India. (Getty) Ravi Shastri, Head Coach of India. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • रवि शास्त्री भी आगामी टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ सकते हैं
  • BCCI या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है 

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. वहीं, अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री भी आगामी टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिसंबर में भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल में एक महीने का विस्तार देना चाहता था, लेकिन शास्त्री ने अपना अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि राहुल द्रविड़ से साउथ अफ्रीका दौरे पर अस्थायी भूमिका के लिए संपर्क किया गया है या नहीं. 

Advertisement

ऐसी अटकलें थीं कि राहुल द्रविड़ इस भूमिका को संभाल सकते हैं, लेकिन जैसा कि भारत के पूर्व कप्तान ने एनसीए प्रमुख पद के लिए फिर से आवेदन किया है. ऐसे में यह संभावना नहीं है कि वह शीर्ष पद में रुचि रखते हों. अब बीसीसीआई टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकता है. ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई सहायक सपोर्ट स्टाफ के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेगा.

गौरतलब है कि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे. इस दौरान उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक था. इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया. फिर 2017 में भारतीय टीम की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया. 

Advertisement

रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती. शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि, शास्त्री की कोचिंग में भारत अब तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है, जिसे लेकर बीसीसीआई में नाराजगी है. अब रिपोर्ट के मुताबिक रवि शास्त्री अपने अनुबंध को बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं. बतौर कोच शास्त्री का कप्तान विराट कोहली के साथ तालमेल काफी शानदार रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement