IND vs SA: 'पहली पारी में हुई बड़ी चूक', कप्तान केएल राहुल ने बताया क्यों हारी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच में टीम इंडिया 240 रन का अच्छा टारगेट देकर भी यह मैच नहीं जीत सकी...

Advertisement
KL Rahul (Twitter) KL Rahul (Twitter)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • साउथ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग टेस्ट जीता
  • भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया
  • तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच में टीम इंडिया 240 रन का अच्छा टारगेट देकर भी यह मैच नहीं जीत सकी. इस पर मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने स्वीकार किया है कि पहली पारी में उनसे बड़ी चूक हुई थी, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Advertisement

केएल राहुल ने मैच के बाद मीडिया से कहा कि हर टेस्ट मैच में हम जीत के इरादे से उतरते हैं और जीतना ही चाहते हैं. इसी सोच की वजह से आज हम एक बड़ी टीम के रूप में यहां हैं. हमने मैदान में जीत के लिए कड़ी मेहनत की है, इसलिए थोड़ी निराशा भी हुई है, लेकिन इस मैच में पूरा श्रेय साउथ अफ्रीका को दिया जाना चाहिए. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली. उन्होंने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की.

पहली पारी में 60-70 रन और बनाना था

भारतीय कप्तान ने कहा कि हम मैदान पर उतरने के लिए बेहद उत्सुक थे. चौथे दिन 122 रन बचाना कोई मुश्किल काम नहीं था, लेकिन हमें इसके लिए कुछ स्पेशल करना था, जिसमें हम पूरी तरह फेल रहे. पिच भी लगातार अप एंड डाउन हो रही थी, लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार जुनून के साथ बल्लेबाजी की और अपना काम पूरा किया. यदि हम पहली पारी में टॉस जीतकर 60-70 रन और बनाते, तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.

Advertisement

पुजारा-रहाणे और शार्दुल की तारीफ की

कप्तान केएल राहुल ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शार्दुल ने कुछ ही मैचों में अपना शानदार योगदान दिया है. उम्मीद है अगले मैचों में उनका यही प्रदर्शन जारी रहेगा. राहुल ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही हमारे लिए महान खिलाड़ी हैं. वे पिछले कुछ सालों से टीम के लिए शानदार काम कर रहे हैं. टीम उन पर पूरी तरह विश्वास करती है. वे हमारे मिडिल ऑर्डर के बेस्ट बल्लेबाज हैं.

कोहली की फिटनेस पर राहुल ने क्या कहा?

विराट कोहली को लेकर राहुल ने कहा कि वे अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं. कुछ दिनों से नेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. फील्डिंग और रनिंग भी कर रहे. मुझे लगता है कि ले अभी पूरी तरह फिट होंगे. दरअसल, पीठ में दर्द के चलते कोहली ने दूसरे टेस्ट से आराम ले लिया था. उनकी जगह लोकेश राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी. उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में कोहली वापसी कर सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement