Ind Vs Nz T20: न्यूजीलैंड पर कहर बनकर टूटे सिराज-अर्शदीप, 14 रन के भीतर लिए 7 विकेट

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में जमकर कहर बरपाया. नेपियर में खेले गए सीरीज के आखिरी यानी तीसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम की पारी के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही निकाल लिए. इस दौरान कीवी टीम सिर्फ 14 रन ही बना सकी...

Advertisement
Mohammed Siraj and Arshdeep Singh (Getty) Mohammed Siraj and Arshdeep Singh (Getty)

aajtak.in

  • नेपियर,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

India vs New Zealand Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर कहर ढाया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच नेपियर में खेला गया, बारिश से प्रभावित यह मैच टाई पर खत्म हुआ. न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त उसे बेहतर शुरुआत मिली और 16 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन जड़ दिए थे.

Advertisement

17वें ओवर की शुरुआती तीन बॉल पर भी कीवी बल्लेबाजों ने 11 रन बना दिए थे. यहां से लग रहा था कि कहीं न्यूजीलैंड टीम 200 रन के पार ना पहुंच जाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने यहां से घातक गेंदबाजी की और पूरी कीवी टीम को ही 160 रनों पर ढेर कर दिया.

कीवी टीम ने 14 रन बनाकर 7 विकेट गंवाए

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड टीम की पारी के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 3 ओवर के अंदर ही निकाल लिए. न्यूजीलैंड टीम ने 17वें ओवर की चौथी बॉल पर अपना चौथा विकेट गंवाया था. जबकि कीवी टीम का आखिरी विकेट 20वें ओवर की चौथी बॉल पर गिरा. इस दौरान 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. न्यूजीलैंड टीम ने इन तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन ही बनाए.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने धारदार गेंदबाजी की. दोनों ने बराबर 4-4 विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप थोड़े महंगे साबित हुए. उन्होंने 37 रन लुटाए, जबकि सिराज ने 17 ही रन दिए. एक सफलता हर्षल पटेल को मिली. जबकि एडम मिल्ने रनआउट हुए थे.

इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने गंवाए विकेट

  • 9-1     (फिन एलेन, 1.3 ओवर)    अर्शदीप ने शिकार किया
  • 44-2     (मार्क चैपमैन, 5.2 ओवर)    सिराज ने पवेलियन भेजा
  • 130-3     (ग्लेन फिलिप्स, 15.5 ओवर) सिराज ने आउट किया
  • 146-4     (डेवॉन कॉन्वे, 16.4 ओवर)     अर्शदीप ने शिकार किया
  • 147-5     (जेम्स नीशम, 17.1 ओवर)     सिराज ने पवेलियन भेजा
  • 149-6     (मिचेल सैंटनर, 17.5 ओवर)  सिराज ने विकेट लिया
  • 149-7     (डेरेल मिचेल, 18.1 ओवर)      अर्शदीप ने शिकार किया
  • 149-8     (ईश सोढ़ी, 18.2 ओवर)     अर्शदीप ने विकेट चटकाया
  • 149-9     (एडम मिल्ने, 18.3 ओवर)     सिराज ने रनआउट किया
  • 160-10     (टिम साउदी, 19.4 ओवर)     हर्षल ने क्लीन बोल्ड किया

अगर इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉन्वे 59, ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए थे. भारत की बात करें तो मैच रुकने तक वह 9 ओवर में 75/4 रन बना चुकी थी. इसी के बाद मैच रुका और टाई घोषित किया गया.

Advertisement

मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement