इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी. इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इससे पहले उसने साल साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की अगुवाई में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
वहीं पाकिस्तान के पास भी दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका था, जो बेकार चला गया. पाकिस्तान टीम की हार के बाद पूरे पाकिस्तानी में निराशा का माहौल है. हालांकि फाइनल मुकाबले में हार के बावजूद बाबर ब्रिगेड के खेल की जरूर प्रशंसा की जा रही है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है.
शरीफ ने लिखा, 'पाकिस्तान टीम ने कड़ा और बहादुरी से मुकाबला किया है. शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन था. लेकिन इंग्लैंड ने आज बेहतर खेला. इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए हमें अपने लड़कों पर गर्व है.'
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की.
138 के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने 39 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. ब्रूक को शादाब खान ने चलता किया जो 20 रन बनाने में कामयाब रहे. ब्रूक के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स और मोईन अली (19 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी. स्टोक्स ने 49 बॉल पर 52 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.
सैम कुरेन का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. वहीं बाबर आजम ने 32 और शादाब खान ने 20 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं. कुरेन प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
aajtak.in