T20 World Cup 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ हुए आगबबूला... 27 साल पुराने मैच से जुड़े सवाल पर भड़के

भारत को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से ऐसा सवाल पूछा, जिससे वो नाराज हो गए.

Advertisement
File photo of India head coach Rahul Dravid at a press conference (PTI Photo) File photo of India head coach Rahul Dravid at a press conference (PTI Photo)

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत को सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 20 जून (गुरुवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. सुपर-8 में भारतीय टीम को अफगानिस्तान के बाद बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना होगा.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान एक रिपोर्टर ने राहुल द्रविड़ से ऐसा सवाल पूछा, जिससे वो नाराज हो गए. रिपोर्टर ने पूछा कि इस मैदान पर आपकी बतौर खिलाड़ी 1997 के टेस्ट मैच की यादें जुड़ी हुई हैं. इस पर द्रविड़ ने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्त. यहां मेरी कुछ और यादें भी जुड़ी हैं.' इस पर रिपोर्ट ने कहा, 'यही तो मेरा सवाल है. क्या यह आपके लिए नई और बेहतर यादें बनाने का मौका है.' द्रविड़ ने इस पर कहा, 'हे भगवान! मैं कुछ नया बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं यार.'

क्या हुआ था उस टेस्ट मैच में?

बता दें कि मार्च 1997 में  ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ ने 78 और 2 रन बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम उस मैच को 38 रनों से हार गई थी. भारत ने उस टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 319 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज ने 298 और 140 रन बनाए थे.

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

द्रविड़ ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है. न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं. हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है. युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीप का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं. हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे.'

मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं: द्रविड़

उन्होंने कहा, 'हर स्थिति अलग होती है. इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता. मैं लचीलेपन में विश्वास करता हूं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर को ऊपर भेजा. ऋषभ को ऊपर (तीसरे नंबर पर) उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया. मुझे नहीं लगता कि टेस्ट (क्रिकेट) में हमारे पास यह लचीलापन होगा. टी20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हैं.'

द्रविड़ ने कहा कि सुपर-8 चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा, 'कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है. कुछ अभ्यास सत्र किये. हम तैयार हैं. अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है. उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके. वे सुपर आठ के हकदार हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement