IND vs SA Playing XI, T20 World Cup 2024: भारत-साउथ अफ्रीका ने फाइनल मैच के लिए अपनाया 'ओल्ड' फॉर्मूला... ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement
Ind vs SA Final Ind vs SA Final

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन (बारबाडोस),
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया है. यह मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में हुआ है. मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी साउथ अफ्रीकी टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी है.

इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं हुआ है. दोनों टीमों ने वहीं कॉम्बिनेशन में विश्वास जताया है जिसने उन्हें सेमीफाइनल मैच में जीत दिलाई. बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था. वहीं एडेन मार्करम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था.

Advertisement

देखा जाए तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच छह मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने चार जीते. वहीं दो मुकाबलों में अफ्रीकी टीम को जीत नसीब हुई.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.

रोहित और मार्करम ने दिया ये बयान

रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, पिच अच्छी लग रही है. हमने यहां एक गेम खेला है, स्कोर वाकई अच्छे रहे हैं. मुझे पता है कि यह एक बड़ा अवसर है. साउथ अफ्रीका ने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन हमने भी ऐसा ही किया है. यह दो बेहतरीन टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा खेल होने जा रहा है. अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है और आज भी हम इसी का इंतजार कर रहे हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.'

Advertisement

उधर एडेन मार्करम ने कहा, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करते. लेकिन हमें पहले गेंदबाजी करने का मौका है. उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी हम जीतने में सफल रहे हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है. परफेक्ट होना संभव नहीं है, लेकिन हम जितना संभव हो सके, उसके करीब पहुंचना चाहते हैं. हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है, हम कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और हम बस इसका आनंद लेना चाहते हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. टीम में बदलाव नहीं है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement