टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर काफी सुर्खियों में हैं. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था. अब गंभीर का नाम टीम इंडिया के अगले हेड कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के साथ गंभीर की डील फाइनल हो चुकी है और बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
गंभीर ने गृह मंत्री से की मुलाकात
इन सबके बीच गौतम गंभीर ने 17 जून (सोमवार) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गंभीर ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हालिया चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा.'
42 साल के गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं.
गंभीर ने 147 ओडीआई में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही.
गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले छोड़ दी राजनीति
गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट से धांसू जीत दर्ज की थी. तब गौतम गंभीर ने अरविंदर सिंह लवली को करीब तीन लाख 91 हजार मतों से हराया था. गंभीर को उस चुनाव में सात लाख के करीब वोट मिले थे. गंभीर ने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.
aajtak.in