Australia vs Namibia T20 World Cup 2024 Warm-up Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के एक प्रैक्टिस मैच के दौरान अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, नामीबिया के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 9 खिलाड़ी मैदान में उतरे. वहीं टीम के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर को कम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में फील्डिंग करनी पड़ी.
28 मई को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कोच और चीफ सेलेक्टर मैदान में उतरे, क्योंकि कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में केवल 9 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी.x
क्लिक करें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की फुल कवरेज
टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में नामीबिया के खिलाफ गेंदबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने कोचिंग स्टाफ के साथ मैदान में उतरना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली, मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और अन्य स्टाफ सदस्य मैदान पर थे.
दरअसल, मिचेल मार्श की अगुआई वाली टीम के पास केवल 9 खिलाड़ी उपलब्ध थे, वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ की मदद की जरूरत थी. ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली, हेडकोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अलावा फील्डिंग कोच आंद्रे बोरोवेक और बल्लेबाजी कोच ब्रैड हॉज ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैदान पर उतरे.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, बोरोवेक और बेली ने मैच में कैच पकड़े, वहीं जबकि मैकडोनाल्ड (42) और हॉज (49) अपनी उम्र के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन कर पाए. इन चारों में से बेली (41) और बोरोवेक (46) पूरी पारी के लिए मैदान पर रहे.
12वें ओवर में 50/6 पर पहुंचने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नामीबिया की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाया. जेन ग्रीन, मालन क्रूगर और डेविड विसे की दमदार प्रदर्शन बदौलत नामीबिया ने 20 ओवर में 119/9 का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं इस मैच में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कप्तान मार्श भी मैदान से बाहर चले गए थे.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन के टारगेट को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद फॉर्म में जोरदार वापसी की और 21 गेंदों पर 54 रन जड़ दिए. वहीं वॉर्नर के अलावा टिम डेविड ने 16 गेंदों पर 23 रन की तेज पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
कौन से खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे?
ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टेड कई खिलाड़ी मौजूद नहीं थे, इनमें ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस शामिल हैं, जो आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा रहे. कप्तान मार्श ने इस मुद्दे पर बात की थी और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया वार्म-अप मैच तुलना में खिलाड़ियों के ब्रेक देना जरूरी था.
aajtak.in