टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का धमाका देखने को मिला. सूर्यकुमार ने आखिरी छह ओवरों में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 61 रन बना डाले. अपनी 25 गेंदों की इस पारी में सूर्या ने छह चौके और चार छक्के लगाए. उनकी इस पारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम 186 रनों के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी.
सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार मुश्किल हालतों में ऐसी पारी नहीं खेली है. इससे पहले साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी सूर्या ने बल्ले से जलवा दिखाया था. सूर्यकुमार जिस तरह की बैटिंग करते हैं उससे साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है. सूर्या को भारत का 'मिस्टर 360' कहना कतई अनुचित नहीं होगा. सूर्या के पिटारे में स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल जैसे शॉट्स मौजूद हैं.
सूर्या इस वजह से मार पाते हैं चारों दिशा में शॉट्स
सूर्यकुमार बल्ले को थोड़ा ढीला पकड़ने के साथ-साथ अपनी मजबूत कलाई (wrist) का फायदा उठाते हैं. साथ ही उनकी कलाई बल्ले के हैंडल को कैच नहीं करती है. यही कारण है कि उनके लिए गेंद को स्लाइस करना आसान होता है. कलाई के पिछले हिस्से की मदद से ही वह गेंदों को फाइन लेग और लॉन्ग ऑफ दोनों पर खेलने का माद्दा रखते हैं. कभी-कभी तो सूर्या के शॉट्स को देखकर यह भी लगता है कि उन्हें जैसे मालूम था कि बॉल किधर डलने वाली है.
सूर्यकुमार यादव बॉल की तेजी का भी खूब फायदा उठाते हैं जिसके चलते वह फाइन लेग, विकेट के पीछे और सीधा शॉट लगा सकते हैं. उदाहरण के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में पारी के 17वें ओवर में सूर्या ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी गई बॉल को डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रनों के भेज दिया. सूर्यकुमार बैकफुट और फ्रंटफुट के भी सटीक प्लेयर हैं और आसानी से दोनों ही स्थिति में कवर ड्राइव खेल सकते हैं. स्पिन के खिलाफ सूर्या दोनों पैरों के बीच कम गैप रखते हैं क्योंकि स्पिनर्स की गेंद धीमी गति से आती है. गैप कम रखने पर वह आराम से मनचाहे शॉट्स मार सकते हैं.
सूर्या का शानदार इंटरनेशनल रिकॉर्ड
31 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए 39 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में सूर्या ने 42.33 की औसत से 1270 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने यह शतक जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एवं आखिरी टी20 मैच में लगाया था. वनडे इंटरनेशनल में सूर्या ने अबतक 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने अबतक 5 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 225 रन बनाए हैं.
aajtak.in