T20 World Cup: श्रीलंका-इंग्लैंड की टीमों में बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी स्क्वॉड में हुए शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ टीमों को चोटों से दो-चार होना पड़ा है. इसी कड़ी में एशियाई चैम्पियन श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. वहीं इंग्लैंड और यूएई को एक-एक खिलाड़ी बदलना पड़ा है. टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने इन चारों खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है.

Advertisement
कासुन रजिता कासुन रजिता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजन हो रहा है. इस टू्र्नामेंट के शुरुआती तीन दिनों के भीतर ही कुछ टीमों को चोटों से दो-चार होना पड़ा है. जहां एशियाई चैम्पियन श्रीलंका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. वहीं इंग्लैंड और यूएई को एक-एक खिलाड़ी बदलना पड़ा है. टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने इन चार खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है.

Advertisement

रजिता-बंडारा श्रीलंकाई टीम में 

श्रीलंकाई टीम में तेज गेंदबाज कासुन रजिता को चोटिल दुष्मंता चामीरा की जगह शामिल किया गया. चमीरा बाएं पैर में चोट के कारण बाहर हो गए थे. रजिता इस समय श्रीलंका में हैं और जल्द ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. श्रीलंका के ही धनुष्का गुणातिलक भी बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए. गुणातिलक की जगह टीम के रिजर्व खिलाड़ी अशेन बंडारा को मुख्य स्क्वॉड से जोड़ा गया है.

टॉप्ली भी टूर्नामेंट से हुए बाहर

चमीरा अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने 3 विकेट लेकर यूएई के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. चमीरा को बाएं पैर में चोट के कारण एशिया कप भी बाहर होना पड़ा था. उधर इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को रीस टॉप्ली की जगह टीम में शामिल किया है. टॉप्ली का बायां टखना चोटिल हो गया है और वह आस्ट्रेलिया में ही हैं. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टीम में रिजर्व प्लेयर फहद नवाज चोटिल जवार फरीद की जगह लेंगे. जवार के बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया है.

Advertisement

आईसीसी की मंजूरी लेना जरूरी

टी20 विश्व कप टीम में किसी भी खिलाड़ी को बदलने के लिये टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी चाहिए होती है, उसके बाद ही आधिकारिक रूप से खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है. नामीबिया से शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका ने यूएई को मात देकर सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी थीं. अब नीजदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर वह सुपर12 में पहुंचाना चाहेगी. इंग्लिश टीम की बात करें तो उसने सीधे सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया था.

16 टीमें कर रहीं मशक्कत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 कुल तीन स्टेज में खेला जा रहा है, जिसमें राउंड 1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. 16 टीमों में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी.क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है. इसमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम सुपर12 स्टेज तक पहुंचेगी. फिर सुपर-12 स्टेज में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें अपने ग्रुप में रहने वाली टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement