Abu Dhabi T-10 League: गेल के बाद अब ब्रावो का कमाल, तूफानी पारी खेल दिलाई टीम को जीत

दिल्ली बुल्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 17 बॉल में 43 रनों की पारी खेल और अपनी टीम को जिताया.

Advertisement
Dwane Bravo (T-10 League) Dwane Bravo (T-10 League)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • टी-10 लीग में दिखा ड्वेन ब्रावो का जादू
  • कप्तानी पारी के दम पर टीम को जिताया

T-10 League: आईपीएल और टी-20 वर्ल्डकप के बाद यूएई में इन दिनों टी-10 लीग खेली जा रही है. रविवार को यहां दिल्ली बुल्स का मुकाबला चेन्नई ब्रेव्स के साथ था. दिल्ली बुल्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 17 बॉल में 43 रनों की पारी खेल और अपनी टीम को जिताया. 

Advertisement

इस मैच में चेन्नई ब्रेव्स ने पहले बैटिंग की और 10 ओवर में 124 रन बनाए. चेन्नई की ओर से भानुका राजपक्षा ने 31 बॉल में 61 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके, 4 छक्के लगाए. 10 ओवर में कुल चेन्नई की टीम 124 रन बना पाई. 

जवाब में दिल्ली की टीम को शुरुआती झटके लगते रहे, लेकिन अंत में जाकर कप्तान ड्वेन ब्रावो और इयॉन मोर्गन ने तेज बैटिंग की. इयॉन मोर्गन ने 12 बॉल में 26, ड्वेन ब्रावो ने 17 बॉल में 43 रन बनाए. ब्रावो ने अपनी पारी में 6 चौके, 2 छक्के लगाए. 

अंत में दिल्ली की टीम ने 2 बॉल रहते ही स्कोर को हासिल कर लिया. शानदार पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इसी जीत के साथ दिल्ली बुल्स की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. जबकि अबुधाबी की टीम 3 जीत के साथ अभी भी नंबर-1 ही है.  

Advertisement

ड्वेन ब्रावो से पहले क्रिस गेल भी अपनी टीम के लिए कमाल कर चुके हैं, हाल ही में उन्होंने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. गौरतलब है कि टी-10 लीग को भविष्य के तौर पर देखा जा रहा हैं, जहां फटाफट क्रिकेट भी सुपरफास्ट हो गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement