रणजी ट्रॉफी: 21 साल के सुवेद पारकर का कमाल, डेब्यू मैच में जड़ा दोहरा शतक, 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला जा रहे मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. 21 साल के सुवेद पारकर ने इस मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है, यह उनका डेब्यू मैच भी है.

Advertisement
सुवेद पारकर (MCA के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर) सुवेद पारकर (MCA के फेसबुक पेज से ली गई तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • सुवेद पारकर ने उत्तराखंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
  • अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड की बराबरी की

रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में 21 साल के सुवेद पारकर (Suved Parkar) ने इतिहास रच दिया है. सुवेद ने अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जमा दिया और अपने ही कोच अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में सुवेद पारकर ने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के (खबर लिखे जाने तक) लगाए और 400 के करीब बॉल खेल चुके हैं. सुवेद पारकर ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट मैच में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जड़ा हो. 

सुवेद से पहले रणजी क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी. अब 28 साल बाद जब अमोल मजूमदार मुंबई टीम के कोच हैं, तब उनकी कोचिंग में ही सुवेद पारकर ने ये इतिहास रचा है.

फर्स्ट क्लास डेब्यू पर उच्चतम स्कोर:
341 सकिबुल गनी (2022)
267* अजय रोहेरा (2018)
260 अमोल मजूमदार (1994)
256* बाहिर शाह (2017)
240 एरिक मार्क्स (1920)

अगर किसी फर्स्ट क्लास मैच के डेब्यू में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड सकिबुल गनी के नाम है, जिन्होंने इसी सीजन में 341 रन बनाए थे. हालांकि वह नॉकआउट मैच नहीं था, जबकि सुवेद पारकर ने जो दोहरा शतक जड़ा है वह नॉकआउट मैच में है. 

सुवेद पारकर के इस कमाल पर क्रिकेट फैन्स गदगद हैं, मुंबई के ही सूर्यकुमार यादव ने भी ट्वीट कर सुवेद को बधाई दी है और इसे एक ड्रीम डेब्यू करार दिया है. जबकि सोशल मीडिया पर फैन्स भी सुवेद पारकर की इस पारी की तारीफ कर रहे हैं.  

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement