Suryakumar Yadav new car: टीम इंडिया के इस सितारे ने खरीदी स्पेशल कार, इंडियन आर्मी-धोनी से है कनेक्शन!

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नई गाड़ी खरीदी है. सूर्यकुमार के पास पहले भी गाड़ियों का बेहतर कलेक्शन है.

Advertisement
Suryakumar Yadav (Instagram) Suryakumar Yadav (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
  • एमएस धोनी के पास भी है ऐसी ही गाड़ी

Suryakumar Yadav new car: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने वाली नई सीरीज़ की तैयारी में जुटी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में कई खिलाड़ी अहमदाबाद भी पहुंचने लगे हैं. इस बीच टीम इंडिया के नए स्टार सूर्यकुमार यादव ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं.

सूर्यकुमार यादव ने निसान की जोंगा कार खरीदी है, जो कि एक एसयूवी गाड़ी है. सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मेरे नए टॉय हल्क को हेलो कहिए. 

Advertisement

 

भारतीय सेना, एमएस धोनी से कनेक्शन

आपको बता दें कि जोंगा गाड़ी का इस्तेमाल पूर्व में भारतीय सेना भी कर चुकी है. जो कि पैट्रोलिंग, हथियार ले जाने के काम में आया करती थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल बंद हो चुका है. हालांकि, नए बदलाव के साथ जोंगा आम लोगों में काफी फेमस है. भारत में इस गाड़ी का दाम करीब 6 लाख रुपये से शुरू होता है. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के पास इस गाड़ी के अलावा रेंज रोवर की इवॉक भी है, जिसकी कीमत करीब 64 लाख रुपये तक की है. खास बात ये भी है कि जोंगा कार महेंद्र सिंह धोनी के पास भी है. उनकी ही गाड़ी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसके बाद भारत में एक बार फिर इस गाड़ी को लेकर क्रेज़ हुआ था.

Advertisement

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में शामिल सूर्या

सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. माना जा रहा है कि मिशन वर्ल्डकप के लिए सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑप्शन में बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं. 

सूर्यकुमार यादव ने रविवार को ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत के साथ अहमदाबाद रवाना होने की तस्वीर भी साझा की है. बता दें कि आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर ही सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया. मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को रिटेन भी किया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement