'अगर रन नहीं बने तो', सूर्या ने न्यूजीलैंड T20 सीरीज से पहले फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, बोले-नई प्लान‍िंग करुंगा

IND vs NZ T20I सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी चल रही है, लेकिन अगर परफॉर्मेंस नहीं आई तो वह फिर से अपनी तैयारियों का आकलन करेंगे. उनका यह बयान बताता है कि वह फॉर्म को लेकर पूरी तरह ईमानदार और जिम्मेदार हैं.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज से पहले अपने फॉर्म पर सख्त बात कही है (Photo: ITG) सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज से पहले अपने फॉर्म पर सख्त बात कही है (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नागपुर ,
  • 20 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

भारत-न्यूजीलैंड T20 सीरीज के शुरुआत बुधवार (21 जनवरी) से हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में होना है. इस मुकाबले से ठीक एक द‍िन पहले बुधवार को भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर बड़ा और ईमानदार बयान दिया है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सूर्या ने कहा कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी भी सही दिशा में जा रही है, लेकिन अगर रन नहीं आए तो वह फिर से ड्रॉइंग बोर्ड पर लौटकर अपनी तैयारियों का आकलन करेंगे.

Advertisement

कुल म‍िलाकर सूर्यकुमार यादव का कहना था क‍ि वह शुरुआत से योजना बनाएंगे और नई प्लान‍िंग करेंगे. आसान भाषा से समझें तो सूर्या का कहना था कि  फिर से मूल बातों पर लौटेंगे. 

पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला है, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा है. 

यह भी पढ़ें: 13 का एवरेज, 0 फ‍िफ्टी... क्या न्यूजीलैंड T20 सीरीज में होगा 'सूर्या-उदय'? प‍िछला साल रहा सुपरफ्लॉप

भारत-न्यूजीलैड टी20  सीरीज भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह आगामी बड़े टूर्नामेंट से पहले एक अहम तैयारी का मौका है. ऐसे में सूर्या का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी होगा.

सूर्यकुमार ने यह भी साफ किया कि वह खुद को लगातार चुनौती देते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी तकनीक और अप्रोच में बदलाव करने से नहीं हिचकते. उनका फोकस सिर्फ रन बनाने पर नहीं, बल्कि टीम की जीत में योगदान देने पर है.

Advertisement

टीम इंडिया के फैन्स को उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्या अपने पुराने आक्रामक अंदाज में नजर आएंगे और बड़े स्कोर बनाकर आलोचकों को जवाब देंगे.

सूर्या ने साल 2025 में किया फैन्स को न‍िराश 
सूर्या का 2025 में खेले गए टी20 मुकाबलों में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. उन्होंने 21 मैचों की 19 पार‍ियों में 218 रन 13.62 के एवरेज 123.16 से बनाए. सूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की T20I सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.  

सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत का 2024 में जीत प्रतिशत 72 फीसदी से ज्यादा रहा है. पर  टीम की इस  सफलता ने काफी समय तक सूर्या के खराब बल्लेबाजी फॉर्म को ढक द‍िया था, पर अब सूर्या अब वर्ल्ड कप से पहले खुद को साब‍ित करना चाहेंगे. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement