2 दिन में निपटा टेस्ट, फिर भी 'गुड' पिच! ICC के डबल स्टैंडर्ड पर भड़के सुनील गावस्कर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि आईसीसी के अधिकारी पिच को लेकर दोहरा रवैया अपनाते हैं. यदि भारत में टेस्ट मैच दो दिनों में समाप्त हो गया रहता, तो भारतीय क्यूरेटर्स को विलेन के रूप में पेश किया जाता.

Advertisement
सुनील गावस्कर ने एमसीजी की पिच पर सवाल उठाए हैं. (Photo: Getty Images) सुनील गावस्कर ने एमसीजी की पिच पर सवाल उठाए हैं. (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था. यह मुकाबला दो दिनों में ही खत्म हो गया था, जिसमें इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. देखा जाए तो मौजूदा सीरीज में चारों टेस्ट मैच लगभग 13 दिनों में खत्म हुए हैं, ऐसे में पिच को लेकर काफी शोर मचा है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर पिच रेटिंग को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. गावस्कर का कहना है कि हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया चौथा एशेज टेस्ट महज दो दिन के अंदर खत्म हो गया, इसके बावजूद एमसीजी की पिच को ‘गुड’ रेटिंग मिल सकती है.

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए, जो ऑस्ट्रेलिया में 1951 के बाद किसी टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं. दूसरे दिन भी 16 विकेट गिरे और पूरा टेस्ट मुकाबला महज 142 ओवर में समाप्त हो गया. गावस्कर ने याद दिलाया कि इसी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट (पर्थ) में भी मुकाबला दो दिन में खत्म हो गया था, लेकिन उस पिच को आईसी ने ‘वेरी गुड’ रेटिंग दी थी.

Advertisement

अब 'गुड' कर दिया जाएगा: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए कहा कि मेलबर्न टेस्ट में नए मैच रेफरी जेफ क्रो के होने के कारण रेटिंग में बदलाव हो सकता है. स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा, "पर्थ टेस्ट में 32 विकेट गिरे थे और रंजन मदुगले ने पिच को ‘वेरी गुड’ कहा था. मेलबर्न में 36 विकेट गिरे हैं, इसलिए हो सकता है जेफ क्रो ‘वेरी’ शब्द हटा दें और पिच को सिर्फ ‘गुड’ रेट कर दें."

सुनील गावस्कर ने भारतीय पिच क्यूरेटर्स को लेकर आईसीसीसी अधिकारियों के रवैये पर भी तीखा कटाक्ष किया. गावस्कर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, 'भारत के ग्राउंड्समैन को तो ऐसे पेश किया जाता है जैसे वे बल्लेबाजों को रन बनाने ही नहीं देना चाहते, जबकि विदेशी पिचों पर भी गलती इंसान ही करता है. '

मेलबर्न टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में गेंदों के लिहाज से तीसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा, जिसमें सिर्फ 852 गेंदें फेंकी गईं. इससे छोटा सिर्फ हालिया पर्थ टेस्ट (847 गेंद) और 1932 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच (656 गेंद) रहा. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स दोनों ने पिच की आलोचना करते हुए कहा कि यह गेंदबाजों के पक्ष में जरूरत से ज्यादा मददगार थी.

कई पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने भी इस पिच को लेकर चिंता जताई. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वहां किस तरह की पिच तैयार की जाती है. गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सिडनी टेस्ट भी तीन दिनों में खत्म हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement