Virat Kohli Captaincy: 'अब दिखेगा पुराना विराट, बनेंगे शतक पर शतक', सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी

विराट के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में निकली थी. विराट लंबे समय से अपनी 71वें इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार कर रहे हैं. सुनील गावस्कर का मानना है कि कप्तानी से अलग होना विराट कोहली के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 'अब निकलेंगे विराट के बल्ले से शतक'
  • सुनील गावस्कर ने जताया भरोसा

Virat Kohli Captaincy: हाल ही में विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी वापस ले ली गई, वह सितंबर में खुद से टी-20 कप्तानी छोड़ चुके हैं. इसके साथ ही विराट का बल्ला भी काफी दिनों से शांत नजर आ रहा है.

ऐसे में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि अब उन्हें विराट से बड़ी पारियां देखने को मिलेंगी. विराट के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में निकली थी. विराट लंबे समय से अपनी 71वें इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

सुनील गावस्कर का मानना है कि कप्तानी से अलग होना विराट कोहली के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. उन्होंने आजतक को कहा कि हम दो साल पहले वाले विराट कोहली को देख सकते हैं, जो लगातार शतक पर शतक स्कोर करते थे.

साथ ही गावस्कर का यह भी मानना है कि विराट कोहली के ऊपर वनडे और टी-20 की कप्तानी न होने की वजह से वह खुले दिमाग से अपने खेल का आनंद ले सकेंगे. 

विराट ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 सेंचुरी स्कोर की हैं. विराट ने 245 वनडे पारियों में 43 और टेस्ट फॉर्मेट में 164 पारियों में 27 शतक जड़े हैं. विराट कोहली का आखिरी वनडे शतक 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था. यह सीरीज 2019 विश्व कप के तुरंत बाद खेली गई थी. 

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने नए चुने गए वनडे कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की. गावस्कर ने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा है और भारत के लिए भी अपनी IPL टीम मुंबई इंडियंस की तरह एक सफल कप्तान साबित होंगे. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को 5 IPL खिताब जिताए हैं. 

Advertisement

विराट कोहली अभी टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन से होगी. हालांकि रोहित शर्मा चोट के चलते इस सीरीज से बाहर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट विराट का 100वां टेस्ट मैच होगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement