Sudhir Naik Birthday: 50 साल पहले इस दिग्गज ने लगाया था भारत के लिए‍ ODI में पहला चौका, रचा था अनोखा इत‍िहास

Sudhir Naik Birthday: साल 1974 में भारतीय टीम ने अपना सबसे पहला वनडे मैच खेला था. इस मैच में भारत के लिए सबसे पहला चौका तब ओपनर बल्लेबाज सुधीर नायक ने जड़ा था. सुधीर नायक का आज जन्मद‍िन है, उनका पिछले साल निधन हुआ था.

Advertisement
Sudhir Naik (FILE) Sudhir Naik (FILE)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

India's first boundary-hitter Sudhir Naik: साल 1974, तारीख 13 जुलाई... भारतीय टीम तब इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इस तारीख को भारत ने लीड्स के मैदान में पहला वनडे मैच खेला था. पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार मिली थी. चूंकि भारतीय टीम पहली बार वनडे फॉर्मेट में खेलने उतरी थी, ऐसे में तब कई रिकॉर्ड टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे. वहीं कई ख‍िलाड़‍ियों के खाते में व्यक्त‍िगत रिकॉर्ड जुड़े थे. 

Advertisement

सुधीर नाइक ने तब उस मैच में वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से पहला चौका जड़ा था. सुधीर नाइक का आज (21 फरवरी) जन्मद‍िन है. उनका जन्म 21 फरवरी 1945 को बंबई (अब मुंबई)  में हुआ था. 

उस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए न‍िर्धार‍ित 55 ओवरों में 265 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने यह मुकाबला 23 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था. उस मैच में सुनील गावस्कर (28) और सुधीर नाइक (18) ने भारत के लिए ओपन‍िंग की थी. 

पिछले साल ही सुधीर नाइक का 5 अप्रैल को निधन हो गया था. सुधीर ने भारत की तरफ से 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले थे. उनका मुंबई के एक अस्पताल में बीमारी के बाद निधन हो गया था. वह 78 साल के थे और उनके परिवार में एक बेटी है.

Advertisement

1971 रणजी ट्रॉफी में रचा था इतिहास

नाइक के नाम उनके करियर में कई रिकॉर्ड हैं. भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने का भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड उनके नाम है ही, वहीं उनकी कप्तानी में मुंबई टीम ने 1970-71 में रणजी ट्रॉफी का खिताब भी जीता था.

यह उस समय इतना आसान नहीं था, क्योंकि मुंबई की टीम उस रणजी सीजन में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई और अशोक मांकड़ जैसे स्टार खिलाड़ियों के बगैर उतरी थी. ऐसे में सुधीर के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी. 

सुधीर ने 1971 सीजन में मुंबई को चैम्पियन तो बना दिया, लेकिन अगले ही रणजी सीजन से उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था. इसकी बड़ी वजह थी कि टीम में मुख्य बल्लेबाज वापस आ गए थे. ऐसे में सुधीर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.

ऐसा रहा सुधीर नाइक का कर‍ियर 

3 टेस्ट, 141 रन, 23.50 एवरेज
2 टेस्ट, 38    रन, 19.00 एवरेज 
85 फर्स्ट क्लास, 4376  रन, 35.29 एवरेज, 3 विकेट 
5 ल‍िस्ट ए, 80 रन, 20.00 रन

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement