एक दिसंबर से क्रिकेट वर्ल्ड में एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की बहार लौट आई है. पाकिस्तान-इंग्लैंड के अलावा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ भी चल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस मैच में धमाकेदार डबल सेंचुरी जड़ी और कई रिकॉर्ड बना डाले.
स्टीव स्मिथ ने 311 बॉल पर अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो उनके टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक है. अपनी पारी में स्टीव स्मिथ ने 17 चौके जड़े और पारी में नाबाद 200 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी पारी 598/4 पर घोषित कर दी. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लैबुशेन ने भी डबल सेंचुरी जड़ी थी.
स्टीव स्मिथ का टेस्ट करियर:
88 मैच, 155 पारी, 8361 रन, 61.48 औसत, 29 शतक, 4 दोहरे शतक, 36 अर्धशतक, 239 हाईस्कोर
शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
स्टीव स्मिथ ने इस मुकाबले में जब अपना 29वां शतक पूरा किया, इसी के साथ वह टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड डॉन ब्रैडमेन के बराबर पहुंच गए हैं. इसी 29वें शतक को स्टीव स्मिथ ने दोहरे शतक में तब्दील किया. जिन्होंने सिर्फ 52 मैच में ही 29 टेस्ट शतक जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल रिकी पोंटिंग (41), स्टीव वॉ (32) और मैथ्यू हेडन (30) के ही उनसे ज्यादा शतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
रिकी पोंटिंग- 41 शतक, 168 मैच
स्टीव वॉ- 32 शतक, 168 मैच
मैथ्यू हेडन- 30 शतक, 103 मैच
डॉन ब्रैडमैन- 29 शतक, 52 मैच
स्टीव स्मिथ- 29 शतक, 88 मैच
फैब-4 में सबसे आगे निकले स्टीव स्मिथ
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल स्टीव स्मिथ की गिनती फैब-4 में होती है. यानी चार सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट जिसमें स्टीव स्मिथ, जो रूट, विराट कोहली और केन विलियमसन शामिल हैं. अब इनमें सबसे ज्यादा टेस्ट शतक स्टीव स्मिथ के नाम ही हो गए हैं.
फैब-4 में सबसे ज्यादा शतक
• स्टीव स्मिथ- 29 शतक, 88 मैच
• जो रूट- 29 शतक, 124 मैच
• विराट कोहली- 27 शतक, 102 मैच
• केन विलियमसन- 24 शतक, 88 मैच
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती टेस्ट में शिकंजा कस दिया है, जिसमें मार्नस लाबुशेन (204 रन) के दोहरे शतक की भूमिका अहम रही जो दूसरे दिन लंच से पहले आउट होने वाले खिलाड़ी रहे. लाबुशेन के आउट होने के साथ उनकी और स्मिथ की तीसरे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. लाबुशेन को 132 और 194 रन के स्कोर रन पर जीवनदान मिला था. बता दें कि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 293 रन से खेलना शुरू किया था, तब लाबुशेन 154 और स्मिथ 59 रन पर खेल रहे थे.
aajtak.in