सीरीज पर संकट! श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 का एक और मामला

श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. देश के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Sri Lankas batting coach Grant Flower (Getty) Sri Lankas batting coach Grant Flower (Getty)

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
  • बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार को वायरस की चपेट में आ गए थे

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस बीच मेजबान खेमे में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब श्रीलंकाई टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. देश के क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार को वायरस की चपेट में आ गए थे और उनके बाद कोविड-19 पॉजिटिव आने का यह दूसरा मामला है.

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.’

इसमें कहा गया, ‘ग्रांट फ्लावर के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का गुरुवार को पीसीआर परीक्षण कराया गया था, जिसमें जी टी निरोशन पॉजिटिव आए.’

बयान के अनुसार, ‘निरोशन मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करा रहे हैं.’ श्रीलंका को भारत के खिलाफ छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज (तीन वनडे और तीन टी20) खेलनी है, जो 13 जुलाई से शुरू हो रही है. फ्लावर इंग्लैंड से लौटने के बाद कड़े पृथकवास में हैं.

श्रीलंकाई टीम के इंग्लैंड से लौटने के 48 घंटे बाद फ्लावर को पॉजिटिव पाया गया था. शिखर धवन की कप्तानी में भारत की युवा टीम श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए है. दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी में सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. 

Advertisement

श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलकर लौटी है. सीरीज के बाद ही इंग्लैंड स्क्वॉड के सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मेजबान टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नई टीम की घोषणा करनी पड़ी थी.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement