श्रीलंका क्रिकेट को डबल झटका, करप्शन के आरोप में अधिकारी पर 7 साल का बैन, खिलाड़ी पर भी जुर्माना 

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की साख को सोमवार को दोहरा झटका लगा. जहां क्रिकेट (Cricket) से जुड़े एक अधिकारी को देश के खेल मंत्री (Sports Minister) को रिश्वत (Bribe) की पेशकश करने के आरोप में 7 साल के लिए प्रतिबंधित (Ban) कर दिया गया, वहीं एक सीनियर खिलाड़ी पर इंटरव्यू में राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना के लिए जुर्माना (Fine) लगाया गया. 

Advertisement
श्रीलंका क्रिकेट को डबल झटका लगा है. (फोटो-Sri Lanka Cricket) श्रीलंका क्रिकेट को डबल झटका लगा है. (फोटो-Sri Lanka Cricket)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • अंतर्राष्ट्रीय मैच को प्रभावित करने के लिए घूस का आरोप
  • मंत्री को की गई थी घूस देने की पेशकश
  • अधिकारी पर लगाया गया 7 साल का प्रतिबंध

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की साख को सोमवार को दोहरा झटका लगा. जहां क्रिकेट (Cricket) से जुड़े एक अधिकारी को देश के खेल मंत्री (Sports Minister) को रिश्वत (Bribe) की पेशकश करने के आरोप में 7 साल के लिए प्रतिबंधित (Ban) कर दिया गया, वहीं एक सीनियर खिलाड़ी पर इंटरव्यू में राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना के लिए जुर्माना (Fine) लगाया गया. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट परफॉर्मेंस एनलिस्ट (विश्लेषक) सनथ जयसुंद्रा (Sanath Jaysundra) को प्रतिबंधित (Ban) किया है. जयसुंद्रा पर श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो को एक अंतर्राष्ट्रीय मैच (International Match) को प्रभावित करने के लिए रिश्वत की पेशकश करने का आरोप साबित हुआ है.

 आईसीसी  एंटी-करप्शन चीफ एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, “जयसुंद्रा की मंत्री को रिश्वत देने की कोशिश गंभीर अतिक्रमण है, वहीं अपने किए पर पर्दा डालने की कोशिश  करना और कोई अफसोस न होना बहुत निराशाजनक हैं.” मार्शल ने चेतावनी दी, “हम अपने खेल में इस तरह के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारी टीम इस तरह के बर्ताव को रोकने के लिए कठोर रुख अपनाएगी.” 

जयसुंद्रा को एक अंतर्राष्ट्रीय मैच (पहचान नहीं खोली गई) को अनुचित तरीके से प्रभावित करने के लिए रिश्वत की पेशकश करने और घटना की जांच को लटकाए रखने का दोषी पाया गया. बताया जा रहा है कि रिश्वत की पेशकश 2018 में की गई जब हरिन फर्नांडो ने एक बयान में कहा था कि आईसीसी श्रीलंका को ‘क्रिकेट करप्शन के लिए सबसे खराब देश समझती है’. 

Advertisement

इससे पहले, श्रीलंका के टी-20 खिलाड़ी भानुका राजपक्षा पर राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करने वाले इंटरव्यू देने के लिए 5000 डॉलर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही राजपक्षा पर निलंबित बैन भी लगाया गया है. ये बैन दो साले के लिए निलंबित रहेगा.

इसपर भी क्लिक करें- श्रीलंकाई दिग्गज रणतुंगा बोले- भारत की ‘दूसरी श्रेणी’ की टीम की मेजबानी करना अपमानजनक
 
हालांकि राजपक्षा को भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज के लिए ट्रेनिंग स्क्वॉड में शामिल किया गया है. राजपक्षा ने पिछले महीने दिए इंटरव्यू में कहा था कि उसे श्रीलंका के हालिया इंग्लैंड दौरे से अनुचित ढंग से बाहर रखा गया था. इस दौरे पर श्रीलंका को वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. राजपक्षा ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वहीं राजपक्षा को आखिरी बार टी20 मैच में भारत के खिलाफ जनवरी 2020 में खेलते देखा गया था. 

(एजेंसी के इनपुट के साथ) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement