चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए PAK जाएगी टीम इंडिया? जानें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का जवाब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को अगले दस सालों के लिए व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें सबसे खास बात यह रही कि पाकिस्तान को 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश घोषित किया गया था. ऐसे में लगभग तीन दशक बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी करेगा.

Advertisement
Team India (getty) Team India (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • 2025 में पाकिस्तान में होगा चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन
  • खेल मंत्री ने टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को अगले दस सालों के लिए व्यस्त कार्यक्रम की घोषणा की. इसमें सबसे खास बात यह रही कि पाकिस्तान को 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश घोषित किया गया था. ऐसे में लगभग तीन दशक बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी करेगा.

पाकिस्तान के आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर अभी से ही भारत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर अपने विचार साझा किए कि क्या भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं. खेल मंत्री का मानना है कि परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा.

Advertisement

'आजतक' के सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा,‌ 'समय आने पर हम देखेंगे कि क्या करना है. गृह मंत्रालय इसमें शामिल होगा. जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होते हैं तो बहुत कुछ देखने की जरूरत होती है. कई देशों ने पाकिस्तान के दौरे से नाम वापस ले लिया, क्योंकि वहां की स्थिति अच्छी नहीं है. सुरक्षा कारणों से स्थिति बहुत खराब है और यह चिंताजनक है. हमें हालातों के मुताबिक स्थिति को देखना होगा और उसी के अनुसार निर्णय लेना होगा.'

राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते भारत-पाक की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. केवल आईसीसी आयोजनों में ही दोनों देशों की भिड़ंत होती है. पिछली बार 2012-13 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. वैसे भारतीय टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement