भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और साउथ अफ्रीकी टीम की हालत खराब कर दी. साउथ अफ्रीका इस वनडे में सिर्फ 99 ही रन बना पाई, यह साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है.
कुलदीप यादव की फिरकी ने घुमाया
दिल्ली के इस मैदान पर असली जलवा बिखेरा कुलदीप यादव ने, पिच की नमी का उन्होंने जमकर फायदा उठाया. कुलदीप यादव ने सिर्फ 4.1 ओवर के स्पेल में 4 विकेट झटक लिए और अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. 4.1 ओवर में कुलदीप यादव ने 18 रन दिए, 4 विकेट लिए. इसमें कुलदीप यादव ने एक मेडन ओवर फेंका, जबकि कुल 15 डॉट बॉल डाली.
साउथ अफ्रीका का शर्मनाक रिकॉर्ड
अगर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की बात करें तो वनडे क्रिकेट में उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीका सिर्फ 99 ही रन बना पाई, इससे पहले भारत के खिलाफ उसका सबसे कम स्कोर 117 का था, जो साल 1999 में नैरोबी में आया था.
अगर साउथ अफ्रीका के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह उसका वनडे क्रिकेट में चौथा सबसे कम स्कोर है. साउथ अफ्रीका का वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 69 का है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1993 में आया था.
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका सबसे कम स्कोर
• 69 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1993
• 83 रन बनाम इंग्लैंड, 2008
• 83 रन बनाम इंग्लैंड, 2022
• 99 रन बनाम भारत, 2022
भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर (वनडे)
• बांग्लादेश- 58 रन (2014)
• जिम्बाब्वे- 65 रन (2005)
• बांग्लादेश- 76 रन (2003)
फेल साबित हुई अफ्रीका की बल्लेबाजी
अगर दिल्ली वनडे की बात करें तो टीम इंडिया के कमाल के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फेल साबित हुई. साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए, जिसमें जानेमन मलान के 15 रन, हेनरिक क्लासेन के 34 रन, मार्को येनसन के 14 रन शामिल हैं. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, वाशिंगटन सुंदर-मोहम्मद सिराज और शहबाज़ अहमद को दो-दो विकेट मिले. जवाब में भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया.
aajtak.in