IPL हमारे जीवन का अहम हिस्सा, नीलामी से भटकेगा ध्यान: डुप्लेसिस

आईपीएल के अगामी सत्र के लिये खिलाड़ियों की बोली 27 और 28 जनवरी को लगनी है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच के आखिरी दो दिन का खेल हो रहा होगा. डुप्लेसिस ने कहा कि जब टीम मैदान में होगी खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर होगा.

Advertisement
फोटो साभार: AP फोटो साभार: AP

अनुग्रह मिश्र

  • जोहान्सबर्ग,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने का मानना है कि इस हफ्ते के अंत में होनी वाली IPL नीलामी प्रकिया से भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे खिलाड़ियों का ध्यान भटकना लाजमी है. डुप्लेसिस ने कहा कि चकाचौंध से भरी यह लीग अब उनके जीवन का अहम हिस्सा है.

आईपीएल के अगामी सत्र के लिये खिलाड़ियों की बोली 27 और 28 जनवरी को लगनी है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच के आखिरी दो दिन का खेल हो रहा होगा. डुप्लेसिस ने कहा कि जब टीम मैदान में होगी खिलाड़ियों का ध्यान मैच पर होगा.

Advertisement

अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास फोन नहीं होगा ऐसे में बोली की जानकरी लेना मुश्किल होगा. कुछ हद तक ध्यान भंग हो सकता है, यह सामान्य है. ऐसा इंसानों के साथ होता हैं, आईपीएल हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा है.’

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के लिये जरूरी है कि अपनी ऊर्जा और ध्यान मैच पर रखें.’डुप्लेसिस के साथ क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला, कगीसो रबादा, मॉर्न मॉर्केल, लूंगी एनगिडी, डीन एल्गर और वर्नोन फिलैंडर आईपीएल बोली प्रक्रिया का हिस्सा होंगे.

आ रहा है आईपीएल...

बता दें कि 10 साल तक देशभर में धूम मचाने वाला फटाफट क्रिकेट आईपीएल अपने 11वें संस्करण के साथ एक बार फिर हाजिर होने जा रहा है. इस साल आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल से होगा जो 27 मई तक चलेगा. खास बात यह है कि इस बार आईपीएल के मैचों का समय बदल दिया गया है. अब आठ बजे वाले मैचों का सीधा प्रसारण सात बजे से जबकि चार बजे वाले मैचों का प्रसारण शाम पांच बजकर 30 मिनट से होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement