Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने छोड़ दिया BCCI अध्यक्ष का पद? अफवाहों पर आया जय शाह का बयान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अक्टूबर 2019 में यह पद संभाला था. गांगुली ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है...

Advertisement
Sourav Ganguly (Twitter) Sourav Ganguly (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में पद संभाला था
  • बीसीसीआई सचिव ने कहा- गांगुली ने पद नहीं छोड़ा

Sourav Ganguly Not Resign to BCCI president post: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है. गांगुली ने अक्टूबर 2019 में इस पद को संभाला था. गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं.

गांगुली के ट्वीट ने मचाई सनसनी, जय शाह ने दी सफाई

दरअसल, गांगुली बुधवार को ही एक ट्वीट कर सनसनी मचा दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे.'

Advertisement

सौरव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि इसी बीच जय शाह ने एएनआई से कहा कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने तोड़ा था 65 साल पुराना रिकॉर्ड

सौरव गांगुली ने BCCI की कमान संभालते ही 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दरअसल, सौरव गांगुली 65 साल बाद ऐसे पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए. इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर 'विज्जी' के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे थे.

बीसीसीआई प्रेसिडेंट की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी इस पद पर रहे. लेकिन 2014 में गावस्कर और शिवलाल दोनों अंतरिम अध्यक्ष रहे थे. एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement